टोंक30मई*जनसुनवाई करते हुए बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष (केबिनेट मंत्री) डॉ. चंद्रभान,
इस मौके हमने बोटुंदा टोडा सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने,पीएचसी खोलने,भेरुपुरा गांव के प्राथमिक स्कूल को मिडिल स्कूल में क्रमोन्नत करने की मांग रखी जिसको पूरा करने का आश्वासन मिला,इस दौरान मैं डा. नरेश मीना(पूर्व डीआर), डीआर घीसी देवी रमेश गुजर, सीआर शिवजी राम प्रजापत,घासी राम बैरवा,मौजूद थे,जन सुनवाई में ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रसाद साहू,पूर्व चेयरमैन रामदयाल सुवालका,महामंत्री अरविंद सिंगोदियासहित कई गणमान्य जन प्रतिनिधि एवम ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे!
#डा. नरेश मीणा#
(पूर्व जिला परिषद सदस्य)
सचिव, जिला कांग्रेस कमेटी टोंक

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*