टोंक29जनवरी*कल भगवान देवनारायण जयंती के अवसर पर 11 किलो मिठाई का केक काटा गया और सामूहिक भोज का आयोजन किया गया।
कल भगवान देवनारायण जयंती के अवसर पर ग्राम कुरासिया में मीणा समाज द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकालकर गांव में सुख समृद्धि, अमन चैन, खुशहाली की कामना की गई वही सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने का संकल्प व्यक्त किया गया,इस मौके पर 11 किलो मिठाई का केक काटा गया और सामूहिक भोज का आयोजन किया गया,सभा यात्रा में पूर्व जिला परिषद सदस्य डा. नरेश मीणा,सरपंच शीला मीना,राजकुमार मीना,महेंद्र मीना,रामनारायण मीणा,देवीलाल मीना,भागचंद मीना,प्रभुलाल मीना,नानुलाल भगत, चोथमल गोस्वामी,मनराज मीना,सोजी मीना,जयसिंह मीणा,बद्रीलाल मीना,सुरेंद्र मीणा,सहित सैकड़ों महिला पुरुष नाचते गाते शामिल हुए,ज्ञातव्य है कि कुरासिया पूरा मीना समाज की आबादी वाला गांव है जहां विगत 30 वर्षो से मंदिर में अखंड ज्योति जल रही है और यह मंदिर गांव की आस्था का केंद्र है जहां ग्रामवासियों की हर मनोकामना पूर्ण होती है !
” जय देव महाराज की ”
शुभेच्छु
# डा. नरेश कुमार मीणा#
(पूर्व जिला परिषद सदस्य टोंक)
निदेशक, मीनेश सेवा संस्थान एनजीओ
J

More Stories
अयोध्या27अक्टूबर25*25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियों में तेजी आई।
दिल्ली27अक्टूबर25* चुनाव आयोग ने SIR को लेकर बड़ा एलान किया है
नई दिल्ली27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें⤵️