टोंक29अगस्त*ग्राम पंचायत दाखिया में राजकीय सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल में ग्रामीण ओलंपिक खेलों का उद्घाटन किया
आज ग्राम पंचायत दाखिया में राजकीय सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल में ग्रामीण ओलंपिक खेलों का उद्घाटन प्रमुख समाजसेवी व कांग्रेस नेता रामलाल गुर्जर संडीला के मुख्य अतिथि में किया गया, अध्यक्षता श्रीमती् हंसा देवी गुर्जर पंचायत समिति सदस्य टोंक ने की, मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को खेलों की शपथ दिलाई, पहला मैच कबड्डी में ग्राम दाखिया व अरनियानील के बीच खेला गया इस ग्रामीण ओलंपिक खेलों में वॉलीबॉल हॉकी क्रिकेट लंबी दौड़ ऊंची दौड़ आदि खेलों का आयोजन होगा, इसमें करीब ढाई सौ व्यक्तियों ने खेलों में रजिस्ट्रेशन कराया गया,अध्यक्षता पूर्व पंचायत समिति सदस्य बिशन लाल यादव, प्रधानाचार्य शिवजी लाल कटारिया, रघुनाथ जी बैरागी, हेमराज दरोगा,रामनिवास गुर्जर,बुद्धि प्रकाश गुर्जर, देवराज गुर्जर राजेश गुर्जर सीताराम बैरवा राजू लाल गुर्जर आदि सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में ओलंपिक खेलों का उद्घाटन किया गया
More Stories
फतेहपुर17अक्टूबर25*राहुल गांधी ने मृतक हरिओम के परिवार से मुलाकात के बाद सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….