टोंक26फरवरी2023*किसान झुकेगा नही किसान रूकेगा नही 🌾*
*किसान पैदल यात्रा का तिसरा पड़ाव पहुँचा बीलवा*
किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामपाल जाट जी के आव्हान पर ‘खेत को पानी फसल को दाम’ को लेकर आज किसान भीषण गर्मी में अपनी माँगे राज्य सरकार से मनवाने के लिए प्रदेश भर से किसान पैदल यात्रा कर रहें हैं पैदल यात्रा का आज तिसरा पड़ाव बीलवा पहुंचा हैं पहले पड़ाव से किसान महापंचायत के राष्ट्रीय महासचिव अकबर खान किसानों के साथ लगातार पैदल चल रहें राष्ट्रीय महासचिव अकबर खान ने कहा हैं कि जो अन्न का दाता है आज उस अन्नदाता को इस भीषण गर्मी में पैदल यात्रा करनी पड़ रही हैं किसान अपनी वाजिब माँगो के लिए संघर्ष कर रहें हैं सरकार को किसानों की माँगों को स्वीकार करना पड़ेगा यात्रा प्रभारी रामेश्वर चौधरी ने बताया हैं की आज यात्रा का तिसरा पड़ाव पहुंचा हैं बिलवा किसान लगातार निवाई से पैदल यात्रा कर शहीद स्मारक कूच करेंगे आज बीलवा में रात्रि विश्राम रहेगा किसानों का मौजूद रहें युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, किसान नेता रतन खोखर, सत्यनारायण चौधरी,पांचूराम मीणा, दुलाराम प्रजापत, रतन लाल मीणा, रामधन जी, रामप्रसाद गुर्जर,गोपाल धोबी,गोपीलाल जाट, मिश्री लाल गुर्जर, गोपी बैरवा, रोडू नाई, मुरली जाट, सुखलाल जाट, आदि

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।