July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

टोंक26दिसम्बर*डारडातुर्कि में D.P.L. क्रिकेट क्लब के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे अकबर खान जी।

टोंक26दिसम्बर*डारडातुर्कि में D.P.L. क्रिकेट क्लब के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे अकबर खान जी।

टोंक26दिसम्बर*डारडातुर्कि में D.P.L. क्रिकेट क्लब के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे अकबर खान जी।

डारडातुर्कि में D.P.L. क्रिकेट क्लब के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समाजिक न्याय संगठन राष्ट्रीय संयोजक अकबर खान का क्रिकेट क्लब द्वारा गर्मजोशी के साथ माला व साफे से सम्मान किया गया एंव अकबर खान ने मंच के माध्यम से सभी खिलाड़ीयों को खेल के प्रति सम्बोधित करते हुए कहा की सभी खिलाड़ी खेल के साथ शिक्षा भी जरूरी हैं अकबर खान ने आयोजक आसिफ़ खांन , रिजवान खांन को आयोजन के लिए बहुत बहुत बधाई दी मौजूद रहें स्पेशल गेस्ट बड़े भाई पूर्व सदस्य सफाई कर्मचारी आयोग श्री दीपक संगत जी, युथ के शाहज़ेब हुमायूँ खांन, उपाध्यक्ष यशवीर शुरा, बेटी फ़ाउंडेशन के नीरज जी शर्मा, सरपंच रामनीवास जी, अंकित, अरशद चिश्ती, आईटीसेल के दानिश खांन, सरपंच अब्दुल करीम, तय्यब देसवाली, आदि*

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.