टोंक20अक्टूबर*नव निर्मित लाईफ केयर हॉस्पिटल का पूर्व उपमुख्यमंत्री, टोंक विधायक श्री सचिन पायलट जी के कर कमलों से विधिवत रूप से फिता काटकर शुभारंभ किया
*आज चाकसू में अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समाजिक न्याय संगठन राष्ट्रीय संयोजक अकबर खांन के दामाद डॉ मोहम्मद अश्फाक के नव निर्मित लाईफ केयर हॉस्पिटल का पूर्व उपमुख्यमंत्री, टोंक विधायक श्री सचिन पायलट जी के कर कमलों से विधिवत रूप से फिता काटकर शुभारंभ किया गया मौजूद कांग्रेस युवा नेता हंसराज गाता,प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद खांन, पूर्व चेयरमैन अब्दुल हमीद खोखर, हाजी अब्दुल रशीद, FPS अध्यक्ष रईस मोहम्मद, अब्दुल सईद, डॉ मोहम्मद अश्फाक, डॉ इरफान मोहम्मद, डॉ फुरकान, इरशाद, डॉ जूनून अली, प्रवीण बोहरा, डॉ अतूल, डॉ आशिक, डॉ एजाज सुलेमानि, आदि*
More Stories
मथुरा 14 जनवरी 2025* मिशन शक्ति अभियान फेज-05
मथुरा14जनवरी25*01तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस के किया गिरफ्तार ।
औरैया14जनवरी25*दिबियापुर नगर में मकर संक्रांति की शुभकामनाओं के साथ की खिचड़ी वितरण,