टोंक07अप्रैल*पौराणिक कथाओं पर आधारित पदों के माध्यम से नौजवानों को बहुत कुछ सिखने की जरुरत है-विक्रम सिंह गुर्जर।
आज #देवली_उनियारा_विधानसभा_क्षेत्र के महुवा गाँव मे स्थित बीजासन माताजी के मेले के उपलक्ष मे आयोजित पद दंगल कार्यक्रम मे जनसेवा समिति के संयोजक डॉ विक्रम सिंह गुर्जर ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकरत की। इस अवसर पर हजारों ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए डॉ विक्रम सिंह गुर्जर ने कहा की पौराणिक कथाओं पर आधारित पदों के माध्यम से नौजवान पीढ़ी को बहुत कुछ सिखने की जरुरत है डॉ गुर्जर ने इस अवसर पर यह भी कहा की पौराणिक कथाओं के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र मे हो रहे नविन आविष्कारो के बारे मे भी ध्यान देने की जरुरत है कार्यक्रम मे उखलाना, श्यामोली, सोलतपुरा, गोठड़ा की टीमों ने अपनी प्रस्तुतिया दी मेला समिति के द्वारा डॉ विक्रम सिंह गुर्जर का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर मंडावरा सरपंच सरदार गुर्जर, बनवारी अवाना, दिनेश गुर्जर, आत्माराम पटोली, भरम सिंह गुर्जर सहित हजारों लोग उपस्थित थे।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।