झारखंड 19सितम्बर 25*डोमचांच में चोरों का आंतक लोगों ने बैठक कर जताया रोष
स्वदेश संवाददाता कालूराम जयपुरिया
डोमचांच (कोडरमा): प्रखंड भारतीय किसान यूनियन (नैन)
की झारखंड अध्यक्ष:उर्मिला शर्मा जी ने सरकार से मांग किया हैं दिनों चोरी एवं ड्रोन उड़ने के वाले को सकता से कारवाही होनी चाहिए
अंतर्गत पंचायत खरखार में बीते दिनों चोरी एवं ड्रोन उड़ने के कारण ग्रामीणों में दहशथ का माहौल है। इस को लेकर रविवार को ग्रामीणों द्वारा पंचायत भवन में चोरी और ड्रोन उड़ने के दशहत को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपने-अपने टोला में सभी लोग शतर्क रहने की बात की गई साथ ही अपने टोला के निगरानी करेंगे। टोला टीम का गठन किया गया एवं गांव के बिजली पोल पर बल्ब लगाया जाएगा जिसे लगाने के लिए राशि का जमा ग्रामीण द्वारा किया जाएगा। गांव के जितने भी व्यक्ति सोशल मीडिया से जुड़े हैं या व्हाट्सएप से जुड़े हैं प्रभावित गतिविधियों को साझा करें तथा भाषा पर नियंत्रण रखें अथवा उनको समाज एवं प्रशासन के समय स्पष्टीकरण देना होगा।सभी गांव के ग्रामीण युवा सदस्य शाम 6:30 बजे
खरखार मंदिर पहुंचेगे वहीं से अपने अपने कार्य की जानकारी मिलेगी। ग्रुप और सोशल मीडिया में कोई भी तत्व के सही जानकारी प्रकाशित करने के साथ शेयर करेंगे। बैठक में मुखिया प्रतिनिधि पिंटू यादव, थाना प्रभारी शशि भूषण कुमार, उप प्रमुख प्रतिनिधि राजकुमार साव, समाजसेवी प्रवीण रवानी, बृज किशोर शर्मा, मोहम्मद अबरार, संतोष सिंह प्रकाश, राजू यादव, वीरेंद्र यादव, बबलू राणा,
पिंटू कुमार सिंह मोहम्मद इमरान, सुरेश यादव, रणजीत राणा, रविंद्र रामानी, सुबोध विश्वकर्मा, मोहम्मद साहिल, मोहम्मद हनीफ, उमेश यादव, राजकुमार साव, अर्जुन यादव सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे। बता दें की डोमचांच प्रखंड के नवादा, धरगांव, खरखार, पैसरा, रायडीह मे आए रात चोर का हल्ला हो रहा है जिसे लेकर पुलिस रात भर गश्ती कर रही है।
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा