August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झारखंड 07अगस्त25*के कुख्यात अपराधी के साथ एसटीएफ की प्रयागराज में मुठभेड़ एके-47 व पिस्टल बरामद

झारखंड 07अगस्त25*के कुख्यात अपराधी के साथ एसटीएफ की प्रयागराज में मुठभेड़ एके-47 व पिस्टल बरामद

*झारखंड 07अगस्त25*के कुख्यात अपराधी के साथ एसटीएफ की प्रयागराज में मुठभेड़ एके-47 व पिस्टल बरामद

झारखंड से उर्मिला शर्मा के खाश खबर…..

लखनऊ/प्रयागराज। एसटीएफ की प्रयागराज टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कई हत्याओं का वांछित माफिया अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह निवासी जेसी मल्लिक रोड, धनबाद (झारखंड) अपने साथी के साथ शिवराजपुर चौराहा थाना शंकरगढ़ प्रयागराज के रास्ते प्रयागराज जाने वाला है, जहां किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है‌। इस सूचना पर प्रयागराज टीम द्वारा घेराबंदी कर शिवराजपुर चौराहा थाना शंकरगढ़ के नजदीक पकड़ने का प्रयास किया गया परंतु उसके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से AK-47 और पिस्टल से फायर किया गया जिससे प्रयागराज के तीन कर्मचारी व अधिकारी जेपी राय प्रभंजन व रोहित बाल बाल बचे। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में उपरोक्त को घायल होने के उपरांत तत्काल नजदीकी अस्पताल में भेजा गया। मौके से एक-47 राइफल वह 9 एमएम पिस्टल वह भारी मात्रा में जिंदा हुआ खोखा कारतूस तथा एक आदर मोटरसाइकिल बरामद हुआ आवश्यक कार्रवाई जारी है।

Taza Khabar