November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झांसी20सितंबर24*किसान कांग्रेस ने किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी।

झांसी20सितंबर24*किसान कांग्रेस ने किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी।

झांसी20सितंबर24*किसान कांग्रेस ने किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी।

उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम किशोरपुरा में गुरुवार को किसानों की ज्वलन्त समस्याओं को लेकर विशाल किसान पंचायत हुई पंचायत में किसानों ने समस्याओं को लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।

मऊरानीपुर। किसान पंचायत में प्रमुख रूप से विगत दिनों हुई जनपद झांसी के ग्रामीण अंचलों में भयंकर बारिश के चलते किसानों की खरीफ की फसल जिसमें तिली, उर्द, मूंग, मूंगफली की फसल नष्ट हो गई है ।जिसका अभी तक मऊरानीपुर तहसील प्रशासन ने सर्वे नही किया जा रहा है जिससे आज पंचायत में किसानों ने जिम्मेदारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा साहब हमारे खेतों में तिली, उर्द मूंग, मूंगफली की फसल बोई गई थी जो बारिश के चलते नष्ट हो गई जिसका अभी तक सासन द्वारा सर्वे शुरू नहीं किया गया। पंचायत में किसान अजय पाठक ने बताया साहब हमारे गांव की आबादी लगभग 2000 है जिसमें कृषि योग्य भूमि लगभग 1100 एकड़ है जिसमें हम सभी किसानों ने खेतों में खरीफ की फसल बोई थी। जिसमें वह बारिश के चलते खराब हो गई और अभी तक सरकार द्वारा सर्वे शुरू नही कराया गया। इसी को लेकर हम लोगों ने पंचायत की है और निर्णय लिया है कि अगर जल्द सर्वे नहीं किया जाता तो तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। किसान हरिदास ने बताया सब 16 बीघा में मूंगफली, मूंग की फसल बोई थी पानी की वजह से फसल में उकसा रोग लग गया फसल चौपट हो गई मूंग पूरी तरह नष्ट हो गई। किसान राजेश ने बताया साहब हम लोग दो भाई हैं 60 बीघा जमीन है 25 बीघा में तिली बोई थी जो सौ फीसदी नष्ट हो गई और उर्द भी नष्ट हो गया अभी तक कोई जांच पड़ताल नहीं कराई गई जिससे चिंता हो रही है कैसे आगे का भरण पोषण होगा। किसान ईश्वरदास ने बताया साहब 10 बीघा खेत है 5 बीघा में मूंगफली बोये थे जो सूख गई और पांच बीघा में मूंगफली डूब गई लागत मेहनत सब बर्बाद हो गई। पंचायत में किसानों ने अपनी अपनी पीड़ा रखते हुए प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग की और अपनी पीड़ा को बयान की कहा साहब इस वर्ष हम किसानों पर यह दोहरी मार है इसके पहले हमारी रबी की फसल खराब हो गई थी और बड़ी मुश्किल से बैंकों से साहूकारों से घर के जेवर गिरवी रख कर खेतों में खरीफ फसल की बुवाई में लागत लगाई थी उस पर भी पानी फिर गया है। अब चिंता यह सताने लगी है कि आगे का भरण पोषण कैसे होगा कुछ समझ में नहीं आ रहा है। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने किसानों की पीड़ा सुनते हुए कहा जहां एक और सरकार अपने आप को किसान हितैषी बताती है वहीं जब किसानों के ऊपर संकट आता है तब सरकार किसानों की अनदेखी कर देती है। किसका जीता जागता उदाहरण यह है की पांच माह पूर्व किसानों की रबी की फसल खराब हुई थी जिसका आज भी कई हजार किसानों को मुआवजा बीमा क्लेम का इंतजार है , वहीं अब इस समय खरीफ की फसल भारी बारिश के चलते नष्ट हो गई और अभी तक शासन द्वारा किसानों के खेतों का सर्वे शुरू नहीं कराया गया। परिहार ने कहा किसान आज भारी संकट से जूझ रहा है किसानों के ऊपर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन तत्काल किसानों के खेतों का प्लांट टू प्लांट सर्वे कराकर किसानों को अविलंब मुआवजा व बीमा क्लेम दिलाए अन्यथा की स्थिति में किसान कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी। पंचायत में प्रमुख रूप से अजय पाठक किशोरपुरा रामकुमार पटेल बारेलाल कुशवाहा चतुर्भुज पटेल छक्की लाल अहिरवार प्रकाश बरार प्रीतम पटेल ईश्वर दास यादव सीताराम अड्जरिया बाबूलाल कुशवाहा सुंदर अहिरवार प्यारे लाल बेधड़क शेकर राज बड़ोनिया हरिश्चंद मिश्रा किशोरी यादव भान प्रताप नायक कमलेश यादव महाराज सिंह यादव राजेश श्रीवास छोटेलाल अहिरवार मकुंदी लाल पाल जाहर सिंह यादव नरेंद्र पाठक टिंकू यादव सुरेंद्र कुमार तिवारी वीरेंद्र कुमार पाठक बलबीर सिंह देवेंद्र कुमार दशरथ कुशवाहा कमलापति कुशवाहा बाबू सिंह मुन्नालाल मोतीलाल अहिरवार नीरज रोहित यादव छोटेलाल दिनेश कुशवाहा नरेंद्र कुमार रामकिशोर अहिरवार आनंद कुमार पटेल शिवम यादव विशाल यादव साहिल यादव उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी यूपी आजतक।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.