झांसी 7 अक्टूबर 2024 किसान कांग्रेस ने धायपुरा गांव में लगाई किसान पंचायत।
मऊरानीपुर । उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत धायपुरा में रविवार को किसानों की ज्वलत समस्याओं को लेकर किसान पंचायत लगाई गई। जिसमें बिगत दिनों हुई सर्वाधिक बारिश के चलते बोई हुई तीली, उर्द, मूंग की फसलें खेतों में ही नष्ट हो गई और मूंगफली की फसल में भी 70 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ है। जिसको लेकर धायपुरा के किसानों ने पंचायत में अपनी पीड़ा को रखा और मऊरानीपुर तहसील प्रशासन के साथ लेखपालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि अभी तक बर्बाद फसलों का सर्वे नहीं हुआ और कब सर्वे होगा, कब मुआवजा मिलेगा, कब बीमा क्लेम दिया जाएगा। किसानों ने बताया साहब खेती किसानी करना अब घाटे का सौदा साबित हो रही है। इस कमर तोड़ महंगाई में महंगी लागत लगाकर रात दिन अन्ना जानवर से खेतों की रखवाली करते है और जब फसलों की कटाई का समय आता है तो कभी ओलावृष्टि तो कभी अतिवृष्टि हो जाती है। इस वर्ष हम किसानों पर यह दोहरी मार पड़ी है जिसमें पहले रबी की फसलों में ओलावृष्टि हो गई थी फसल बर्बाद हो जाने के बाद भी जिसका आज भी कई किसानों को बीमा क्लेम तथा मुआवजे का इंतजार है। वही एक बार फिर से सितंबर महीने के दूसरे पखवाड़े में ज्यादा बारिश हो जाने के चलते खेतों में पकी खड़ी तथा कटी रखी खरीफ फसल नष्ट हो गई है जिसका अभी तक सर्वे नहीं किया जा रहा है। किसानों ने बताया कि फसल बर्बादी से धैर्य टूट रहा है दुःख बर्दाश्त के बाहर है। अब हम लोग तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में पहुंचकर विशाल धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन करेंगे जरूरत पड़ेगी तो चक्का जाम भी करेंगे। ग्राम निवासी किसान मुन्ना यादव ने बताया हम किसानों की सुनने वाला इस सरकार में कोई नहीं है कई बार शिकायत की लेकिन आज तक सर्वे नहीं किया गया। किसान दीनदयाल गुप्ता ने बताया अभी भी कई खेतों में पानी भरा हुआ है लेकिन लेखपाल खेतों का सर्वे नही कर रहा है। किसान चिरंजीलाल अहिरवार ने बताया हमारे गांव में अंदर आने के लिए लगभग आधा किलोमीटर रोड कई सालों से नष्ट है कीचड़ भरा रहता है आने-जाने में बड़ी दिक्कत होती है। रोड का निर्माण जल्द कराया जाए। किसान करीम खान ने बताया हमारे गांव में 25 केवी का डीपी खराब है बिजली विभाग ने आज तक डीपी नहीं बदली है। यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने किसानों की पीड़ा को सुनाकर कहा भाजपा सरकार और तहसील प्रशासन की उदासीनता के चलते समय पर किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है अविलंब बर्बाद फसलों का प्लांट टू प्लांट सर्वे कराकर मुआवजा एवं बीमा क्लेम दिलाया जाए अन्यथा की स्थिति में किसान कांग्रेस रोड पर उतरेगी बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। पंचायत में प्रमुख रूप से भानप्रताप यादव, परमानंद पाठक, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दीनदयाल गुप्ता, जमुना प्रसाद गुप्ता, अशुल रावत, अरुण रावत, बीरेंद्र यादव, सीताराम झां, रामशरण यादव, आदर्श गुप्ता,अजय गुप्ता, ओमप्रकाश, हरिदास अहिरवार, चिरंजीलाल अहिरवार, करीम खान, बसीर खान, रामकिशोर पाल, मनोहर अहिरवार, शिवराम पांचाल, दलबीर यादव, कृष्णकुमार, हरिश्चंद्र कुशवाहा, देवेन्द्र कुमार, आशाराम कुशवाहा, रतिराम अहिरवार, रजौले अहिरवर, अच्छेलाल अहिरवार, हरप्रसाद अहिरवार, किशोरीलाल अहिरवार, भान अहिरवार, पप्पू पाल, परमलाल श्रीवास, राहुल अहिरवार, बिहारी, गोविंददास, मठोले अहिरवार सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी यूपी आज तक।
More Stories
हल्द्वानी02जनवरी25*हुकम सिंह कुंवर सातवीं बार देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष चुने गए,
रायबरेली02जनवरी25*उद्योग व्यापार मंडल ने कस्बे के बारह प्रमुख स्थानों पर जलवाए अलाव
पूर्णिया बिहार2जनवरी25* उल्लंघन पदमुक्त बैंक मित्रा को पुण: कार्य में वापसीकी गुहार।