झांसी 29 नवंबर2022* धर्म नगरी गुरसराय में आज भगवान के जन्म कल्याणक के अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी,
आज प्रातः काल की बेला में भगवान के जन्म के पावन अवसर पर हषित भाव से नृत्य करते हुए सभी ने तीर्थंकर बालक के जन्म की खुशियां मनाई, आज दोपहर में भगवान के जन्म कल्याणक के अवसर पर सोधर्म इंद्र तीर्थंकर बालक को ऐरावत हाथी हाथी पर सवार होकर तीर्थेकर बालक को गोद में बैठा कर नगर भ्रमण करते हुए पांडुक शिला पर ले गए जहां पर रत्न स्वर्ण रजत कल शो द्वारा भगवान आदिनाथ का अभिषेक किया गया रास्ते में जुलूस की भव्यता जगह-जगह महिलाओं द्वारा अपने प्रतिष्ठान और निवास के बाहर रंगोलियां सजाकर के तोरण द्वार बनाकर के साथ की, जैन के साथ जैनेतर समाज ने भी कलश मंगल कलश सजाकर सिर पर रखकर के आरती उतार उतार करके भगवान का जन्म कल्याणक मनाया, सभी ने मंगल नृत्य करते हुए पूरे नगर को जयकारों से गुंजायमान कर दियाआज नगर में भगवा न के जन्म पर मिठाई,ओर फल वित्रण किये गए आज युवकों ने जो आज एक विशेष वेशभूषा अन्ना वेशभूषा पहनकर के इस महा महोत्सव में जन कल्याण की बेला को यादगार बनाया।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
अयोध्या15अक्टूबर25*यौमे मजाज पर मुशायरा 18 अक्टूबर को
अयोध्या15अक्टूबर25*पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दो भाइयों ने पदक जीत कर रूदौली सहित जिले का मान बढ़ाया
अयोध्या15अक्टूबर25*विश्वकर्मा ब्रिगेड अयोध्या के जिला प्रभारी पवन विश्वकर्मा द्वारा प्रांजलि शर्मा को किया सम्मानित