झांसी 27 नवंबर । मऊरानीपुर क्षेत्र से निकली सड़कों को नही कराया जा रहा गड्ढा मुक्त ।
मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र से निकले हुए झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर से रोडबेज बसों का संचालन नही हो रहा है। और न ही झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के गड्ढे भरे जा रहे है। बार-बार ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में परिवहन विभाग से शिकायत की जा रही है। तो वही परिवहन विभाग के द्वारा भी कई बार संबंधित उक्त मार्ग से चलने वाली सभी प्राइवेट एवं डिपो बसों के संचालकों को आदेशित एवं निर्देशित किया गया। उसके बावजूद भी अधिकांश बसें आज भी उक्त मार्ग से नहीं चल रही है। जिसके चलते स्थानीय ग्रामीणों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही ग्राम पंचायत भण्डरा निवासी अधिवक्ता जालम प्रसाद ने बताया कि झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरकार के द्वारा जारी गड्ढा मुक्त अभियान का भी असर नहीं दिखाई दे रहा है। जिसके चलते स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन ने जिम्मेदारों से सड़क को गड्ढा मुक्त किए जाने एवं सभी बसों का संचालन झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग से किए जाने की मांग की।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक
More Stories
नई दिल्ली14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 अगस्त 2025 की बड़ी खबरें-
नई दिल्ली14अगस्त25*कार्यालय एवं कारखाना जाने – आने के दौरान हुए कर्मचारियों/ अधिकारियों के सड़क हादसे को ऑन ड्यूटी माना जायेगा -सुप्रीम कोर्ट
रोहतास14अगस्त25*जमीन सर्वे के एवज में 50, हजार रूपए घुश लेते पकड़े गए दो सर्व अमीन*