झांसी 26 नवंबर। भारत रतन संविधान रचेता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई।
संविधान दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा बनाई गई एवं जिला अध्यक्ष भगवानदास कोरी की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी की गई जिसमें वक्ताओं ने अपने अपने विचार रख कर संविधान के विषय में बताया और सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत के संविधान की सुरक्षा का प्रण लिया जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया राजीव कुमार जैन काशीराम किशनलाल छेदीलाल जलालुद्दीन खान श्री राम बुद्धि लाल रतनलाल संतोष कुमार मुरलीधर निर्मल लखनलाल संतोष साहू पूरनलाल हेमचंद्र तुलसीदास गोवंदी लक्ष्मण कुशवाहा देवेंद्र दिनेश चंद्रशेखर बलमा पुष्पेंद्र शहीद खान किशोरीलाल ठगीले इत्यादि ने भाग लिया।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
Karnataka15October25🌹🌹✊🏽✊🏽 Initial Victory for the Alemari Struggle ✊🏽✊🏽🌹🌹
सहारनपुर15अक्टूबर25*मिशन शक्ति एण्टी रोमियो टीम का सराहनीय कार्य…
पूर्णिया बिहार15अक्टूबर25*पटना हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश ने धमदाहा,बनमनखीओर बायसी अनुमंडल कोर्ट के भवन का शिलान्यास किया।