May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झांसी 25 नवंबर2022* खाद के लिए समिति में उमड़ी किसानों की भीड़।

झांसी 25 नवंबर2022* खाद के लिए समिति में उमड़ी किसानों की भीड़।

 

iझांसी 25 नवंबर2022* खाद के लिए समिति में उमड़ी किसानों की भीड़।

मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में खाद वितरण केंद्रों पर उर्वरक के लिए पिछले कई दिनों से मारा मारी मची हुई है। शुक्रवार को कुछ वितरण केंद्रों पर खाद बांटने की प्रक्रिया को शुरू किया गया। लेकिन किसानों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस की मौजूदगी में नायब तहसीलदार के निर्देश पर हर किसान को एक एक बोरी वितरण किया गया। ग्राम भण्डरा स्थित किसान सेवा सहकारी समिति पर गुरुवार एवं शुक्रवार को सुबह सात बजे से सैकड़ों की संख्या में किसानों की लाइन लगाना शुरू हो गई। जिससे बढ़ती भीड़ को देखते हुए समिति कर्मचारियों ने पुलिस को बुलाया पड़ा। साथ ही बढ़ती भीड़ की जानकारी नायब तहसीलदार मऊरानीपुर को होने पर वह भी मौके पर पहुंचकर किसानों की लगी लाइन को देखकर उन्होंने प्रत्येक किसान को एक बोरी डीएपी खाद उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। जिसमें खिलारा, भण्डरा, बसरिया, हरपुरा, पंचमपुरा, पठा, ढ़करवारा, देवरीघाट, पुरवा, कदौरा, भानपुरा, बिरगुआं, कुअरपुरा, खकौरा आदि ग्रामों के किसानों का कहना है कि बड़ी जोत वाले किसानों को दो, तीन, चार, पांच तथा छः बोरियों की आवश्यकता है उन्हें एक बोरी उर्वरक में क्या होगा साथ ही किसानों ने बताया कि कई दिनों से समिति के चक्कर लगा रहे है। और जैसे तैसे खाद बंटना शुरू हुआ है तो वह भी एक बोरी दिया जा रहा है जो ऊंट के मुंह में जीरा समान है। भंड़रा समिति प्रबंधक निदेशक राजेश सिंह ने बताया कि जिला स्तर से 200 टन डीएपी खाद भेजी गई थी जिसका वितरण गुरुवार एवं शुक्रवार को क्षेत्र के ग्रामों के किसानों को किया गया। लेकिन कुछ किसान अभी भी खाद लेने से वंचित रह गए है। जिससे डीएपी एवं यूरिया खाद मगाने के लिए प्रपत्र के रूप में मांग पत्र जिला प्रशासन को भेजे गए है। सचिव राजू सिंह, वरिष्ठ लेखाकार मान सिंह राठौर, लिपिक जागेश्वर प्रजापति, सुरेन्द्र द्विवेदी, रामचरन श्रीवास, देवरी पुलिस चौकी प्रभारी संदीप कुमार, सूरज सिंह, कांस्टेबल रोहित मौर्य, संजय यादव, राजकुमार सिंह अनीश गुप्ता मौजूद रहे।

झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

About The Author

Taza Khabar