झांसी 17 अक्टूबर 2022। विकास खंड स्तरीय किसान संगोष्ठी, फील्ड डे में कृषकों को सम्मानित किया गया।
विकास खंड स्तरीय किसान मेला एवं कृषक सम्मान समारोह राजकीय कृषि बीज भंडार केंद्र पर सोमवार को आयोजित किया गया। जिसमें मऊरानीपुर विकास खंड के तहत आने वाले विभिन्न ग्रामों के 75 किसानों को कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान में फसल अवशेष प्रबंधन एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल सुरक्षा, रवि फसलों की तैयारीयां, प्राकृतिक खेती, कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं एवं आत्मा योजना अंतर्गत, प्रधानमंत्री फसलीय बीमा आदि की विस्तृत रूप से विभाग द्वारा मौजूद किसानों को जानकारियां दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रघुवीर सिंह परिहार ने तथा संचालन हनुमत सिंह व भीकाराम कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान एसएमएस इंद्रपाल सिंह पटेल, राजेंद्र तिवारी, भीकाराम कुशवाहा, हनुमत सिंह रैकवार, सत्यपाल सिंह, हेमन्त साहू, बबीता देवी, उत्तम कुमार, कृष्णअवतार, लोकेन्द्र कुशवाहा, अर्जुन सिंह, राजाराम राजपूत, सुरेन्द्र द्विवेदी, राहुल सिंह सोलंकी, खरगाई पाल, देव प्रकाश अहिरवार, देवीप्रसाद श्रीवास, रामकुमार पटेल,दीपू विश्वकर्मा, हरिमोहन, धर्मपाल, विक्रम सिंह परिहार, रतिराम मड़वा, रनमत कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*