झांसी 17 अक्टूबर 2022। जन अधिकार पार्टी द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम को दिया गया ज्ञापन।
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा के दिशा निर्देश में मऊरानीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सोमवार को उपजिला अधिकारी मऊरानीपूर को बढ़ती मंहगाई बिरोजगारी, नई शिक्षा नीति के विरोध में और किसानों की विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया। इस दौरान जनअधिकार पार्टी के नेता जिला अध्यक्ष डॉ बालचन्द्र कुशवाहा, चंदन कुशवाहा, प्रेमचंद्र कुशवाहा, दीपक कुशवाहा, डां शंकरलाल कुशवाहा, भगबत कुशवहा, रामपाल कुशवहा, धीरू कुशवहा, मोहन कुशवहा, कल्लू कुशवहा, रवि कुशवाहा आदि ने मऊरानीपुर के कुरैचा बांध में एक महिला एवं दो लड़कियों के शव मिलने के बाद आरोपियों को अभी तक न पकड़ा जाना, तथा किसानों के ट्रैक्टरों में सवार ग्रामीणों को लेकर जाने आने पर कानूनी कार्यवाही के आदेश को वापस लेने ने की मांग करते हुए बताया कि किसानों को अपने खेत तक परिवार सहित मजदूरों को ले जाने के लिए पुलिस द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न को रोका जाए।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*