झांसी 13 दिसंबर*स्मार्टफोन/टेबलेट वितरण योजना के अंतर्गत शास्त्री तृतीय वर्ष बीए फाइनल के 43 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
ग्राम बबनुआ कस्बा स्थित संस्कृत विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार की स्मार्टफोन/टेबलेट वितरण योजना के अंतर्गत शास्त्री तृतीय वर्ष बीए फाइनल के 43 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। स्मार्टफोन वितरण समारोह में एमएलसी प्रतिनिधि आर पी निरंजन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ हरिपति सहाय कौशिक प्रधानाचार्य व थानाध्यक्ष टहरौली भीमसेन पौनियां मौजूद रहे। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक शालिगराम द्विवेदी ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती जी के चित्र पर तिलक माल्यार्पण कर किया, कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के आवासीय छात्र अश्विनी समेले, हर्षित दीक्षित ने वैदिक मंगलाचरण, पारसमणि शुक्ला, अभिषेक सौनकिया ने पौराणिक मंगलाचरण तथा नमन गौतम,कृष्णा गौतम ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि डॉ कौशिक ने विद्यालय के पठन पाठन ,आवासीय छात्रों की दिनचर्या तथा विद्यालयीय व्यवस्थाओं व अनुशासन की के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य अतिथि आर पी निरंजन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश प्रदेश में चलाई जा रही बिभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की स्मार्टफोन वितरण योजना खासकर युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी योजना है उन्होंने उपस्थित सभी छात्राओं से माता पिता को प्रतिदिन नमन करने तथा गुरुओं का सदैव सम्मान करने पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शालिगराम द्विवेदी ने बताया कि इस विद्यालय की स्थापना प्रभूदयाल शास्त्री,सीताराम मकडारिया रामकुमार पाठक के द्वारा की गई थी तथा पूर्व प्रधानाचार्य डॉ कौशिक के कार्यकाल में उनके अथक प्रयासों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से विद्यालय का बहुत विकास हुआ है। कार्यक्रम का संचालन सुखलाल कुशवाहा ने तथा आभार ज्ञापन बृजकिशोर तिवारी प्राचार्य ने किया।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*
पूर्णिया27अक्टूबर25* सांसद पप्पू यादव ने कसबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा आयोजित की
मथुरा27अक्टूबर25* हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डण्डा बरामद ।*