July 1, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झांसी 11 नवंबर*जल जीवन मिशन के तहत क्षेत्र के हर एक ग्राम पंचायतों में पाइप लाइन के माध्यम से घर घर जल पहुंचाने का मिशन

झांसी 11 नवंबर*जल जीवन मिशन के तहत क्षेत्र के हर एक ग्राम पंचायतों में पाइप लाइन के माध्यम से घर घर जल पहुंचाने का मिशन

झांसी 11 नवंबर*जल जीवन मिशन के तहत क्षेत्र के हर एक ग्राम पंचायतों में पाइप लाइन के माध्यम से घर घर जल पहुंचाने का मिशन

जल जीवन मिशन के तहत क्षेत्र के हर एक ग्राम पंचायतों में पाइप लाइन के माध्यम से घर घर नल से पानी पहुंचाने के लिए गांव गांव में जेसीबी से ग्रामों की पक्की रास्ता को खोदकर कार्यदाई संस्था द्वारा आधा अधूरे छोड़ दिया गया है। जिससे ग्रामीणजन अपने अपने दरवाजों तक मुश्किल पहुंच पा रहे है। इस संबंध में ग्राम प्रधानों का कहना है कि गांव की गलियां खुदी पड़ी होने से पंचायत में पक्की सड़क एवं नालियों का निर्माण नहीं करा पा रहे है जबकि जिलाधिकारी का आदेश है कि जैसे ही पानी की लाइन जमीन में डलती जाय वैसे ही जल्दी से खोदी गई पक्की सड़क को सड़क के बराबर तुरंत सही कर दिया जाय जिससे ग्रामीणों को आवागमन में किसी भी प्रकार की दिक्कत व परेशानी न हो। जबकि मऊरानीपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम कदौरा, भानपुरा, खकौरा, बिरगुवां, कुअरपुरा, हरपुरा, पंचमपुरा, खिलारा, बसरिया, नयागांव, बरुआमाफ, धायपुरा, मथूपुरा, परसारा आदि ग्रामों व मजरों में देखा जा सकता है कि हर घर जल योजना के अंतर्गत करीब सात माह पहले खोदी गई ग्रामों की पक्की रास्ताएं जिससे ग्रामीणों को आवागमन एवं वाहनों को निकलने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने कार्यदाई संस्था से तोड़ी गई सड़कों को ठीक कराने की मांग की है।

झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.