झांसी 10 दिसंबर2022*धायपुरा में चल रही पुराण की कथा का आंनद ले रहे श्रोता।
ग्राम धायपुरा के प्राचीन हनुमंतलाल मंदिर परिसर में श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ, संगीतमय श्रीमद् भागवत पुराण एवं रात्रि में रामलीला का मंचन किया जा रहा है। यज्ञ एवं पुराण की मंगल जल यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। जिसमें महिलाएं सिर पर कलश एवं कथा यजमान भागवत पुराण व भक्तजन हरि नाम का संकीर्तन करते हुए शामिल रहे । बैठकी का पूजन करते हुए पंडित अनूप कृष्ण पाठक ने कथा का शुभारंभ किया। जिसमें उन्होंने कहा कि चार वेद, छह शास्त्र, 18 पुराणों का संपुट सार श्रीमद्भागवत पुराण में है। उन्होंने धुंधकारी की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि जब एक प्रेतआत्मा पुराण की कथा सुनकर प्रेत योनि से मुक्ति पा सकती है तो हम तो मनुष्य है। द्वितीय दिवस की कथा में शास्त्री ने सुखदेव महाराज एवं पारीछत के जन्म की मनोहारी कथा का वर्णन किया। पुराण की आरती सविता धर्मेंद्र यादव ने उतारी। इस दौरान श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ के आयोजक अलबेला सरकार, रामदास नागा, वेदपाठी गजानंद तिवारी, सुरेन्द्र कुमार, रोहित यादव, लोकेंद्र यादव, जयप्रकाश खरे, प्रदीप यादव, गोलू खरे, राहुल, शिवदयाल, सीमा यादव, गुड्डी, शीला खरे, स्मिता खरे, चन्दन सिंह, भज्जू यादव, बालमुकुंद आदि मौजूद रहे। वाद्य यंत्रों पर विशाल बुंदेला, इमरत, उमेश कुशवाहा आदि संगत दे रहे है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 564 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा अभियुक्त एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 पौआ अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना बल्देव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 17 किलो 872 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*