झांसी 10 दिसंबर2022*खेतों एवं सड़कों पर विचरण करते आवारा पशु।
मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामों में अन्ना जानवरों के चलते किसानों का बेहद बुरा हाल है जिसमें से आज भी कई गांव गौशाला विहीन चल रहे है। तो वही कुछ ऐसे ग्राम भी है जहां पर गौशाला तो बनी है लेकिन इसका लाभ स्थानीय ग्रामों के किसानों को नहीं मिल पा रहा है। मऊरानीपुर विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देवरीघाट में बनी हुई अस्थाई गौशाला में रात्रि के समय जानवरों को एकत्र कर दिया जाता है। जिसमें से कुछ जानवर जाली तोड़कर बगल में लगे खेत में घुसकर हरी भरी फसल को उजाड़ देते है। जिससे किसान को खेत की पड़ रही सदी में भी पहरेदारी करनी पड़ रही है। वही सुबह होते ही कैद जानवरों को बाहर कर दिया जाता है। जिसके चलते भण्डरा, बरुआमाफ , धायपुरा, देवरी खिरक आदि ग्रामों के किसानों को रबी फसलों की रखवाली करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे आसपास के किसान सुबह होते ही खेतों की रखवाली करने के लिए निकल पड़ते है। छुट्टा मवेशियों के कारण किसानों में जिम्मेदार के प्रति भारी रोष देखने को मिल रहा है। इसी प्रकार से ग्राम पंचायत खिलारा में गौशाला नही बनी होने से यहां के किसानों ने मऊरानीपुर तहसील प्रशासन से अस्थाई गौशाला बनाकर अन्ना जानवरों की समस्या से छुटकारा दिलाए जाने की मांग की है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 564 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा अभियुक्त एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 पौआ अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना बल्देव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 17 किलो 872 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*