झांसी 06 दिसंबर। पेयजल आपूर्ति की मांग करते शिक्षक व स्कूली बच्चे।
ग्राम देवरीघाट स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों व शिक्षकों को पेयजल की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरीघाट के प्रधानाध्यापक रामकुमार पटेल ने बताया कि शिक्षा व पंचायत विभाग के उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत कराया कि विद्यालय में बच्चों के पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं है। इसके साथ ही कायाकल्प योजना का कार्य भी विद्यालय में अभी तक नही हुआ है। जिसके चलते विद्यालय अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ चुका है। एक बार पुनः विद्यालय के शिक्षकों ने जिम्मेदारों को पत्र भेजकर विद्यालय में पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाने की मांग की है। वही शिक्षक अनुराग कुशवाहा ने बताया कि इस संबंध में ग्राम प्रधान को भी कई बार अवगत कराया गया। लेकिन ग्राम प्रधान के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हर बार आश्वासन देकर टाल दिया जाता है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
प्रतापगढ़6जुलाई25*नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे एक की मौत से मचा कोहराम*
जयपुर6जुलाई25*’टाइगर ऑफ राजस्थान’ के निर्देशक-अभिनेता ने दर्शकों के साथ मनाया जन्मदिन
पूर्णिया बिहार 6 जुलाई 25* नगर परिषद कसबा में बांध निर्माण में अवैध रूप से मिट्टी कटाई को लेकर जताई आपत्ति