[8/5, 4:56 PM] +91 99355 15975: मऊरानीपुर (झांसी) नगर पंचायत रानीपुर में जल संस्थान विभाग द्वारा पानी की सप्लाई दी जाती है। लेकिन पिछले दिनों दोनों मोटर में आई खराबी के चलते नगर पंचायत के लोगों को जलापूर्ति की सप्लाई नही हो पा रही है जिसके चलते लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई। इस पूरे मामले में स्थानीय लोगों के द्वारा जब जिम्मेदारों से संपर्क किया गया तो बताया गया कि मोटर खराब होने के चलते बाधा आ रही है। साथ ही यह बताया गया कि जल संस्थान पर 2 मोटर पानी की सप्लाई के लिए रखी जाती है। जिसमें से एक पहले तथा दूसरी दो दिन बाद खराब हो गई। जिससे लोगों को पानी की भारी परेशानी उठानी पड़ रही है तथा इसमें कहीं न कहीं जल संस्थान विभाग की घोर लापरवाही सामने आ रही है।
[8/5, 5:19 PM] +91 99355 15975: ग्राम बगरौनी में ग्राम प्रधान के हुए उपचुनाव में पार्वती अहिरवार मतगणना में विजई घोषित की गई।
मऊरानीपुर (झांसी) विकास खंड बंगरा की ग्राम पंचायत बगरौनी में उपचुनाव शांति तरीके से संपन्न हुआ। जिसमें शुक्रवार को हुई मतगणना में पार्वती देवी अहिरवार को 117 बोटों से विजई घोषित कर दिया गया। इस दौरान मऊरानीपुर तहसीलदार मनोजकुमार, मतगणना अधिकारी के के सिंह, उल्दन थानाध्यक्ष उल्दन अजमेर सिंह भदौरिया, बंगरा पुलिस चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह की देखरेख में ग्राम प्रधान के उपचुनाव में नव निर्वाचित महिला प्रधान पार्वती देवी पत्नी रामकुमार को घर तक पहुंचाया गया। जहां पर बगरौनी के ग्रामीणों ने पुष्पमाला पहनाकर तथा गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी।
More Stories
*हरियाणा01जुलाई25* की राजनीति में नई हलचल*
लखनऊ01जुलाई25*छात्रों को पशु विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप स्थापित करना चाहिए: राष्ट्रपति*
अयोध्या01जुलाई25रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव का सराहनीय कदम