झांसी 03 नवंबर। शक्ति मिशन के तहत पूर्व संविलियन विद्यालय भदरवारा में हुई गोष्टी।
संविलियन विद्यालय भदरवारा में शक्ति मिशन, नैतिक शिक्षा के अलावा विद्यालय के नियमों का सही पालन करने तथा जीवन जीने की कला समय सारणी बनाकर पढ़ने, भारतीय संस्कृति को बचाकर देश की सेवा करने का संकल्प कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष गंगेले द्वारा दिलाया गया। इस दौरान सुशील कुमार श्रीवास्तव प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूली बच्चों को बताया गया कि समाजसेवी व कर्मयोगी द्वारा असंभव सा लगने वाले कार्य को निस्वार्थ व परोपकार की भावना से समाज, देश की सेवा करना बहुत कठिन काम है लेकिन यह कार्य वरिष्ठ नागरिक और समाजसेवी होने के नाते इस उम्र में भी संतोष गंगेले कर रहे है जो काबिले तारीफ है। मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को शिक्षा, सड़क पर सावधानी पूर्वक चलने के नियम तथा गुरुवार को विद्यालय के बच्चों का पड़ने वाले जन्मदिन को हंसी खुशी से मनाते हुए नैतिक शिक्षा और संस्कारों की रक्षा करने की शपथ के साथ संकल्प दिलाया गया। साथ ही स्कूल की कन्याओं के पैर पूजन पुष्पगुच्छ देकर किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षिकाएं एवं अध्यापकगण मौजूद रहे।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
सहारनपुर15अक्टूबर25*मिशन शक्ति एण्टी रोमियो टीम का सराहनीय कार्य…
पूर्णिया बिहार15अक्टूबर25*पटना हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश ने धमदाहा,बनमनखीओर बायसी अनुमंडल कोर्ट के भवन का शिलान्यास किया।
मथुरा15अक्टूबर 25*मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले में सभी थाना अंतर्गत महिलाओं को किया गया जागरूक एवं आत्मनिर्भर *