झांसी 01 दिसंबर *। गुरसराय में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ में भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस भव्यता के साथ मनाया गया।
गुरुवार को प्रकाशचन्द्र जैन नुनार परिवार द्वारा बनवाये गये नवीन मंदिर में भगवान विराज मान किए गए। और बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नव प्रतिष्ठित जिनबिंब की शोभायात्रा पूरे गुरसराय नगर में दो रथों में एक रजत (चांदी) रथ एवं एक काष्ठ (लकड़ी) के रथों में भगवन को विराजमान कर गुरसराय नगर में प्रभुजी की शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमे नगर की पूरी जैन समाज सहित नगर के लोगों ने भाग लिया चाहे बड़ा या बूढ़ा बच्चे या महिलाएं और पुरुष वर्ग युवा वर्ग ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और प्रभु को नव निर्मित मंदिर जी में विराज मान कराया एवं कल दिनांक 2 दिसंबर को नव निर्मित मंदिर जी में शिखर पर कलश ध्वज छात्र चवर भामंडल स्थापित किए जाएंगे श्री जी का महा मस्तकाभिषेक किया जाएगा। और इस प्राण प्रतिष्ठा महामहोत्सव को पूर्ण रूप दिया जाएगा जिन बिंब में प्राण प्रतिष्ठा सूरी मंत्र नगर में ससंघ विराजमान जनसंत श्री 108 विरंजन सागर जी मुनिराज ने दिया और अपने प्रवचनों में कहा कि प्राणी को जिस प्रकार से भगवान में आज कर्मों का नाश करके सिद्ध अवस्था की प्राप्ति की उसी प्रकार हमें भी अपने जीवन में गुणात्मक परिवर्तन करते हुए 1 दिन परमात्मा बनाने का लक्ष्य बनाना चाहिए। आज जुलूस में घोड़े हाथी और महिलाओं ने लहंगा चुनरी पहन कर युवाओं ने अन्ना ड्रेस पहनकर बुजुर्गों ने धोती कुर्ता पहनकर गजरथ के साथ डीजे बैंड और बग्गी पर विराजे इंद्र इंद्राणी ऐसा प्रतीत होता था कि जैसे सच में स्वर्ग लोक से इंद्र इंद्राणी गुरसराय धरा पर आ गए हो और कानपुर, छतरपुर, ललितपुर, बक्सवाहा, सागर, पथरिया, जतारा, मऊरानीपुर, टीकमगढ़, टोड़ी फतेहपुर एवं बंका पहाड़ी से श्रद्धालुओं ने आकर जुलूस की शोभा बढ़ायी। आये हुये अतिथियों एवं श्रद्धालुओं का स्वागत कार्यक्रम के आयोजक प्रकाश चन्द्र जैन, विनोद जैन, प्रिंस जैन नुनार परिवार ने किया।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
दिल्ली05फरवरी25*यूपीआजतक पर मिशन आज़ाद के फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव से खास मुलाकात
प्रतापगढ़05फरवरी25*थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा चोरी की 41 बकरियां बरामद।
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,