झांसी मऊरानीपुर 29 अप्रैल24*बसरिया शरीफ में दिनों दिन बढ़ती जा रही रौनक ।
झांसी, खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी दरगाह पर सूफी सफी अहमद गौरी बकील साहब गद्दी सीन खलिफा व जनसीन अस्ताना सहीदुल औलिया दरगाह बसरिया मे मुस्लिम समाज के लोगों को आस्था का केंद्र बन गया है। जिसकी देखभाल सूफी निजाम साहब मकसूद मऊरानीपुर, सूफी वकी अहमद, सूफी गुलाम हुसैन, सूफी गुलावकस, सूफी अकबर, सूफी तेज खां, सूफी फुललू, सूफी बसीर खां आदि मिलकर कर रहे है।
झांसी मऊरानीपुर 29 अप्रैल। बसरिया गांव में टौटिया नही लगी होने से बेकार है बर्बाद हो रहा कीमती पानी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रमुख योजनाओं में से जल जीवन मिशन के तहत चलाई जा रही महत्त्वपूर्ण योजना के अंतर्गत क्षेत्र के 32 ग्रामों में घाटकोटरा में ग्राम पुरवा के नाम से बनाए गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पाइप लाइन के माध्यम से पीने का शुद्ध पानी पहुंचाने की है। जिससे धसान नदी के पानी को फिल्टर करके हर घर नल से जल पहुंचाने की है। मऊरानीपुर विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खिलारा में भदरवारा गांव में बनी टंकी से भेजा जा गया है। लेकिन आये दिन तकनीकी गड़बड़ी के चलते घरों में पानी का पहुंच रहा है। वही ग्राम पंचायत बसरिया में जगह-जगह अधिक रुप से पानी का रिसाव होने से हजारों लीटर पानी बैकार में बहता रहता है जबकि 2500 सौ से अधिक आबादी वाले गांव में सिर्फ एक दर्जन नलों में टोंटियां लगाई गई है बाकी सटकें खुली पड़ी होने से महत्त्व पूर्ण पानी संपर्क मार्ग तथा खेत में वह कर पहुंच रहा। वही माडल गांव के तौर पर जल निगम विभाग द्वारा ग्राम पंचायत देवरीघाट का चयन किया गया था। लेकिन यहां पर एक वर्ष से अधिक समय से पायलट प्रोजेक्ट योजना धड़ाम हो जाने से नल से जल की सप्लाई नही पहुंच रही है। नमामि गंगे के तहत चलाई जा रही जल जीवन मिशन योजना संस्था द्वारा लिए गए कार्य में ठीक ढंग से करने में रुचि नहीं रखने से गांवों में नमामि गंगे योजना फ्लाप सावित होती दिखाई दे रही है।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आजतक।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*