झांसी मऊरानीपुर 27 अप्रैल2024*आशाओं को दिए गए दिशा निर्देश।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर के तहत आने वाले सेक्टर घाटकोटरा की समस्त एएनएम आशा बहूओं, आशा संगीनियों की क्लस्टर के संबंध में मीटिंग यूनिसेफ मॉनिटर मनोज सिन्हा एवं एसके धमैनिया स्वास्थ्य पर्यवेक्षक की मौजूदगी में आयोजित कराई। जिसमें संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान, आशा डायरी संपूर्ण करने के साथ आभा आई ड बनाने संबंधी तमाम प्रकार की जानकारियां ली गई। इस अखिलेश यादव, दौरान रजनी वर्मा, प्रार्थना पटैरिया, कुसुम देवी, द्रोपदी देवी, सुषमा गुप्ता, रेखा देवी, अनीता देवी, राखी राय, उमा देवी, अर्चना, आशा सोनी, शान्ति देवी, रामदेवी सहित अनेक स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशाएं बैठक में मौजूद रहीं।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक खिलारा झांसी।
More Stories
चन्दौली26दिसम्बर24*जिला / शहर कांग्रेस कमेटी का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
पटना26दिसम्बर24*BPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छात्रों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा*
जोधपुर26दिसम्बर24*हेमलता चौधरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में*सचिव नियुक्त* ।