झांसी मऊरानीपुर 10 अप्रैल24*आकाशीय बिजली की चपेट में आई दुधारू गाय की हुई मौत।
गुरुवार की सुबह तेज गर्जना के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक दुधारू गाय की हुई मौत हो गई। जबकि पास में बंधे बछड़े की जान बज गयी। पशुपालक ने राजस्व विभाग से क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की मांग की। मऊरानीपुर विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जसोदा माता मंदिर के पास रहने वाली ग्राम पंचायत ढिमलौनी निवासी विद्या देवी पत्नी सोती अहिरवार ने बताया कि गुरुवार की सुबह अचानक से मौसम बदल जाने से हुई बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी धमक से पास में बंधी दुधारू एक गाय तड़फने लगी और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। दंपति का कहना है कि सुबह-सुबह जब गाय दुहने के लिए जा रहे थे इसी दौरान अचानक बारिश होने लगी और आकाशीय बिजली आसपास गिरने से उसकी धमक की चपेट में आने से गाय की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पास में बधा बछड़े की जान बच गई। पीड़ित दंपत्ति ने राजस्व विभाग से मामले की जांच कर दैवीय आपदा राहत प्रबंधन विभाग ने सहायता राशि दिलाए जाने की मांग की है।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आजतक झांसी।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*