October 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झांसी, मऊरानीपुर 02 जून 2024* एसडीएम को आदिवासी महिलाओं ने दिया ज्ञापन।

झांसी, मऊरानीपुर 02 जून 2024* एसडीएम को आदिवासी महिलाओं ने दिया ज्ञापन।

झांसी, मऊरानीपुर 02 जून 2024* एसडीएम को आदिवासी महिलाओं ने दिया ज्ञापन।

बांल विकास विभाग मऊरानीपुर के तहत आने वाले ग्राम नयागांव की दर्जनों आदिवासी महिलाओं ने उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर को ज्ञापन देकर बताया कि ग्राम पंचायत नयागांव में संचालित आगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका द्वारा भेदभाव के साथ बांल पोषाहार बांटा जा रहा है। महिलाओं का आरोप है कि चार महीने से आदिवासी गर्भ महिलाओं एवं शिशुओं को पुष्टाहार बांटा नही गया है। जबकि वितरण केंद्र से हर महीने पोषाहार का उठान किया जाता है। बताया गया कि एक जून को आगनवाड़ी कार्यकत्री के पास आगनवाड़ी केन्द्र पर पुष्टाहार लेने के लिए पहुंचे तो वहां पर सचालिका उसका पति एवं दोनों पुत्र बैठे थे। जिससे उन्होंने कहा कि पहले रजिस्टर पर हस्ताक्षर व अंगूठा लगाओं इसके बाद पोषाहार मिलेगा है और फिर देने के बाद जबरन उनको छिन लिया गया। दिए गए ज्ञापन में उपजिलाधिकारी से जांच कराए जाने की मांग की गई। क्योंकि विभागीय जांचकर्ता क्लीन चिट देकर बचाने का प्रयास करेंगे। ज्ञापन में नीलम, रंजना, राजेशी, रीता, केशकुमारी, मीना, कल्पना, ममता, कस्तूरी, पानकुवर, कौशल, अंगूरी,आशा देवी, राजकुमारी, पार्वती आदि सहित महिलाओं के हस्ताक्षर है। वही आंगनवाड़ी कार्यकत्री का कहना है कि रविवार को जब वांल पोषाहार वितरण किया जा रहा था उसी दौरान गांव कि महिलाएं तथा कुछ ग्रामीण हंगामा काटते रहे। जिससे यूपी डायल 112 नंबर पुलिस पुलिस को मौके पर बुलाया गया था तब कही जाकर मामला शांत हुआ था। इसके बाद संबंधित लहचूरा पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया था। जिससे उसी से खुन्नस खाये हुए कुछ लोगों द्वारा सोमवार को एसडीएम से शिकायत की गई है।

संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आजतक झांसी।

Taza Khabar