September 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झांसी।19सितंबर 2024 अधिक वर्षा होने से खेतों में पानी भरा रहने से सड़ने लगी खरीफ की फसलें।

झांसी।19सितंबर 2024 अधिक वर्षा होने से खेतों में पानी भरा रहने से सड़ने लगी खरीफ की फसलें।

झांसी।19सितंबर 2024 अधिक वर्षा होने से खेतों में पानी भरा रहने से सड़ने लगी खरीफ की फसलें।

मऊरानीपुर। पिछले सप्ताह तथा 17, 18 सितंबर को फिर से हुई बारिश से खेतों में पककर तैयार मूंगफली, उर्द, तिली, मूंग की फसलों में लगातार पानी भरा रहने से खरीफ की फसलों में भारी से भारी नुकसान पहुंचा है। जिसके चलते ग्राम पंचायत बसरिया निवासी किसान धर्मपाल पटेल, हरिश्चंद्र पटेल, मूलचंद पटेल, करन सिंह पटेल, रोहित सिंह पटेल, घनाराम पटेल, आशाराम पटेल, गजई, देवीप्रसाद, रामसिंह निरंजन, रमेश पटेल, मुनि पटेल सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि खरीफ फसलों में पिछले सप्ताह तथा 17, 18 सितंबर को फिर से हुई अधिक वर्षा का पानी खेतों में भरा रहने से फसलें कटने से पहले ही खेतों सड़ने लगी है। वही ग्राम चकारा, हरपुरा, पंचमपुरा, मथुपुरा, पठा, ढ़करवारा, पुरवा, देवरीघाट, भण्डरा, खिलारा, बसरिया, घाटकोटरा, कदौरा, भानपुरा, बिरगुआं, कुंअरपुरा, खकौरा, धायपुरा, नयागांव, बरुआमाफ, भदरवारा, बड़ागांव, सितौरा, खरकामाफ, रौनी, टकटौली, मेलवारा, बख्तर कैलुआ, धौरा, चितावत,चुरारी , पिपरोखर, लाटलहचूरा, बरौरा आदि ग्रामों के किसानों ने बताया कि अधिक वर्षा से नष्ट हुई फसलों की जांच पड़ताल कराकर क्षतिपूर्ति दिलाए जाय। क्षेत्र के किसानों ने बताया कि गत सप्ताह तथा मंगलवार, बुधवार को मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामीण अंचलों में भारी बारिश के चलते किसानों के खेतों में बोई तिली, उर्द, मूंग , मूंगफली आदि खरीफ की फसलें कटने से पहले ही खेतों में नष्ट हो गई है। जिससे किसानों ने बर्बाद फसलों का प्लांट टू प्लांट सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की मांग करते हुए किसानों का कहना है कि खेतों में बरसाती पानी भर जाने से तिलहनी, दलहनी फसलें खराब हो गई है। जिसमें मूंगफली की फसल में अभी भी पानी भरा हुआ है। ग्राम पंचायत भदरवारा के किसान ठाकुरदास पटेल ने बताया कि 35 बीघा खेत में तिली की फसल बोई थी जो अधिक वर्षा से पूर्ण रूप से नष्ट हो गई है और खेतों में अभी भी पानी भरा हुआ है। क्षेत्र के किसानों ने मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी तथा तहसील से गुहार लगाते हुए खरीफ फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा तथा बीमा क्लेम दिलाए जाने की मांग की है‌।

जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.