झांसी। 21 सितंबर 2024* माईनर किनारे डामरीकृत सर्विस रोड बनाये जाने के लिए क्षेत्र के किसानों ने मंडलायुक्त को प्रार्थना पत्र भेजा।
मऊरानीपुर। सिंचाई विभाग पंचम खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़ागांव, भदरवारा, परसारा, भिटारन, अटारन, बसरिया, धायपुरा, खरकामाफ निवासी किसान केशव राव सावरिकर, पप्पू कुशवाहा, शरद द्विवेदी, जयंत सावरिकर, मुन्नालाल कुशवाहा, मुन्नीलाल श्रीवास, मंगल कुशवाहा आदि ने मंडाला आयुक्त झांसी को एक ज्ञापन भेजकर बताया कि बड़ागांव से लेकर खरकामाफ तक निकली नहर किनारे पक्की सड़क नही बनी होने से बरसात के मौसम में किसानों को अपने अपने खेतों पर नही पहुंच पाते है। भेजे गए पत्र में अविलंब माईनर किनारे सर्विस रोड बनाये जाने की मांग की है।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक।

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*