झांसी। 12 सितंबर 2024 ग्राम नयागांव में खुले आसमान तले किया गया मृतक वृद्धा का अंतिम संस्कार।
मऊरानीपुर। विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नयागांव गत दिवस एक वृद्ध महिला की मौत हो गई थी। जिसका अंतिम संस्कार बरसात होने के चलते ग्राम पंचायत में श्मशान घाट नही बना होने की वजह से खुले आसमान तले अंतिम संस्कार करना पड़ा जिससे मृतक परिवार के लोगों को कठिनाई के सामना करना पड़ा। ग्राम नयागांव निवासी अमित राजपूत, आंनद राजपूत ने बताया कि बुधवार को मेरी दादी का निधन हो गया था जिनका अंतिम संस्कार हो रही बारिश के दौरान गांव में श्मशान घाट नही होने की वजह से झोपड़ी बनाते बनाकर फिर पॉलिथीन के सहारे अंतिम संस्कार करना पड़ा है। वही मृत महिला के अंतिम संस्कार में परिजनों को हुई कठिनाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत हरपुरा निवासी छत्रपाल अहिरवार ने बताया कि बुधवार को स्वजाति वृद्ध किसान की मौत हो गई थी। लेकिन गांव में मुक्ति धाम नही बना होने की वजह से और जारी बरसात के कारण से शाम को बड़ी मुश्किल से खुले मैदान में अंतिम संस्कार हो सका। वही परिजनों का कहना है कि गांव के बाहर आधा अधूरा श्मशान घाट पूर्व प्रधान द्वारा बनवाया गया था जो आज भी आधा अधूरा बना हुआ है। जिससे गांव में मृतक का अंतिम संस्कार गर्मी, सदीं एवं बरसात में खुले मैदान में किया जाता है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बसरिया में अभी तक मुक्तिधाम का निर्माण कराने के लिए शासन स्तर से स्वीकृति नही मिलने की वजह से खुले आसमान के तले आज भी ग्रामीण अंतिम संस्कार करने के लिए मजबूर बने हुए है।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक।
More Stories
मुरादाबाद24नवम्बर24*संभल में बबाल में तीन युवकों की गोली लगने से मौत।
नई दिल्ली24नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर🌷शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ24नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की महत्वपूर्ण खबरें