मऊरानीपुर। कांग्रेसियों ने झांसी, ललितपुर सीट से लोकसभा के पूर्व सांसद रहे सुजान सिंह बुन्देला की प्रथम पुण्य तिथि मनाते हुए दिवंगत नेता के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजलि अर्पित की। इस दौरान वरिष्ठ काँग्रेसी नेता हनीफ मलिक ने कहा है कि पूर्व दिवंगत सांसद को मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र की जनता से बहुत ज्यादा लगाव बना रहने के साथ ही उन्होंने हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए साफ छवि की राजनीति की। बैठक में ब्लांक अध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता, हनीफ मलिक, प्यारेलाल बेधड़क, मानवेन्द्र, सोमप्रकाश वर्मा, विनोद अहिरवार, धर्म प्रकाश, देवीदयाल अहिरवार, शाकिर अंसारी, मुन्नीलाल यादव, चेतराम अहिरवार, प्रेमकुमार, धनीराम आदि मौजूद रहे।
मऊरानीपुर। ग्राम पंचायत देवरी घाट स्थित देवालय पर लगातार 20 वषों से रंग पंचमी का पावन पर्व श्रद्धा, भक्ति, भाव के साथ फागोत्सव के रूप में मनाया जाता है। जिससे शनिवार को रंग पंचमी को मनाते हुए फगुआरों ने धार्मिक फागों का गायन किया गया। वही आयोजक द्वारा एक दूसरे को रंग अबीर, गुलाल लगाकर भागं का शर्तव प्रसाद के रूप में भोले के भक्तों को वितरित किया गया। इस दौरान अक्षय रिछारिया, हरपाल सिंह, चाँदभान वाजपेई, संतोष रिछारिया, राहुल द्विवेद्वी, भावचरन पटैरिया, कोक सिंह, अरविन्द सिंह, जगत रिछारिया, पहलवान अहिरवार, रामपाल अहिरवार आलम अहिरवार, ब्रजेश, जुगलाल अहिरवार आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार ग्राम भण्डरा में नरसिंह भगवान के मंदिर पर पुजारी सत्यनारायण शर्मा ने एवं खिलारा में धनुषधारी मंदिर प्रांगण में भजन, कीर्तन के साथ फागोत्सव मनाया गया। वही रंग पंचमी के पावन पर्व पर ग्राम पंचायत भदरवारा, बुखारा बड़ागांव, चुरारा, मथूपुरा, टकटौली, मैलवारा, पुरवा, सितौरा, खरकामाफ, घाटकोटरा, पठा, ढ़करवारा, हरपुरा, पंचमपुरा, कदौरा, भानपुरा, बिरगुआं, खकौरा, कुअरपुरा, धायपुरा, नयागांव, बरुआमाफ, बसरिया, परसारा, रौनी आदि ग्रामीण अंचलों में भी रंग पंचमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें मंदिरों में फूलों से होली खेली गई। इस दौरान छोटे बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों ने एक दूसरे को रंग, अबीर गुलाल लगाते हुए रंग पंचमी का पावन पर्व मनाया।
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत