May 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी30सितम्बर*पुस्तकों का वितरण सौरभ भार्गव मऊरानीपुर के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

झाँसी30सितम्बर*पुस्तकों का वितरण सौरभ भार्गव मऊरानीपुर के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

झाँसी30सितम्बर*पुस्तकों का वितरण सौरभ भार्गव मऊरानीपुर के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

झांसी 30 सितंबर। प्राथमिक पाठशाला नदीपार कटरा नगर क्षेत्र मऊरानीपुर में पुस्तक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सौरभ भार्गव नगर अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ मऊरानीपुर रहे। जिनमें सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। तत्पश्चात विद्यालय परिवार से अध्यापकों और बच्चों ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण किया। इसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत, नृत्य प्रस्तुत करते हुए बच्चों ने रंगोली कला का भी परिचय दिया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि आज मुझे जो विद्यालय परिवार ने अतिथि के रूप में आमंत्रित किया उसके लिए विद्यालय परिवार का बहुत बहुत आभार व बच्चों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने और शिक्षा ग्रहण करने के लिए जागरूक किया उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके बाद पुस्तक वितरण समारोह का शुभारम्भ हुआ। जिसमें छात्र, छात्राओं को पाठ्यक्रम का वितरित किया गया। साथ ही विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीरज गुप्ता , नीलम, कोमल, काशीबाई, ज्ञानदेवी आदि के अलावा अभिभावक उपस्थित रहे।

झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.