January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी28अगस्त*बारिश से गिरे मकान

झाँसी28अगस्त*बारिश से गिरे मकान

झाँसी28अगस्त*बारिश से गिरे मकान

झांसी 28 अगस्त। बारिश के बाद कच्चे खपरैल रियासी मकानों का गिरना जारी बना हुआ है। ग्राम पंचायत देवरीघाट के मजरा खिरक देवरी निवासी बृजलाल अहिरवार ने बताया कि बारिश के चलते रियासी कच्चा मकान गिर जाने से बीस हजार रुपए से ज्यादा की आर्थिक क्षति के साथ घर गृहस्ती का सामान मकान में दबकर नष्ट हो गया। पीड़ित किसान ने मऊरानीपुर तहसील प्रशासन से आर्थिक मदद दिलाए जाने की मांग की है।

संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आज तक।