झाँसी27सितम्बर*मऊरानीपुर में डीएपी खाद वितरण की अव्यवस्थाओं से परेशान हो रहे है किसान।
झांसी 26 सितंबर । भारतीय किसान यूनियन (किसान) के जिलाध्यक्ष शेखरराज बडौनियां के नेतृत्व में मऊरानीपुर में डीएपी खाद वितरण केन्द्र (पीसीएफ) पर अव्यवस्थाओं को लेकर मोर्चा खोलकर बताया कि रबी फसल की बुआई का समय आ गया है। जिससे डीएपी खाद की जरूरत है लाइन में लगकर खाद ले रहे हैं लेकिन खाद की लाइन में लगे रहने के बाद भी किसानों को समय से खाद नही मिल रही है। कुछ किसान तो पिछले दो, तीन दिनों से लाइन में लगे हुए है फिर भी खाद नही मिल रहा है जिससे असंतुष्ट किसानों ने डीएपी खाद वितरण केन्द् के अव्यवस्थाओं के खिलाफ खरी-खोटी सुनाते हुए उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर के पास जाकर अपनी पीड़ा को व्यक्त किया। उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर ने खाद वितरण केन्द् प्रभारी को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि खाद का वितरण टोकन के आधार पर किया जाए किसी भी किसान को खाद प्राप्ति में दिक्कत नही आनी चाहिए। भारतीय किसान यूनियन जिला प्रभारी किसान सेवक शेखरराज बडौनियां ने कहा कि किसान की खेती का समय नजदीक आता जा रहा है। लेकिन शासन प्रशासन किसानों को समय से बिना दिक्कत परेशानी के खाद उपलब्ध कराने में असफल हो रहा है । जिससे शासन प्रशासन को अपनी कार्यशैली में बदलाव की जरूरत है ताकि किसानों को समय से खाद प्राप्त हो सकें। इस दौरानभानसिंह यादव, हरिश्चंद्र ब्रजपुरिया, रामचरन करीगर, रामसहाय धौर्रा, राजेंद्र प्रसाद कौशिक, गनपत, बीरन, मन्नूलाल, वीरेंद्र कुमार, हीरालाल, छक्की लाल, रामदयाल, दिलीपकुमार, रामकुमार, रमेशचंद्र, मनमोहन, रामस्वरूप, मलखान आदि किसान उपस्थित रहे।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*