झाँसी27सितम्बर*नर सिंह मंदिर भण्डरा में पंडाल में सजाई गई अम्बे गौरी की सुंदर झांकी।
झांसी 27 सितंबर। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के माता मंदिरों को विशेष रूप देकर सजाया गया है। वही भण्डरा गांव में स्थित नर सिंह मंदिर प्रांगण में पंडाल में अंबे गौरी मां की सुंदर झांकी सजाई है। वही नवरात्रि के चलते देवी जी के मंदिरों में सुबह शाम भजन कीर्तन किया जा रहा है। जिससे नौ दिनों तक चलने वाले दुर्गा उत्सव की धूम रहने से भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें