झाँसी27फरवरी24*राय कंप्यूटर सेंटर की तरफ से 25- फरवरी को टाइपिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई
सदर बाजार झांसी में राय कंप्यूटर सेंटर की तरफ से 25- फरवरी को टाइपिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई l यह एक ओपन कंपटीशन था जिसमें किसी भी उम्र का कोई भी व्यक्ति हिस्सा ले सकता था जिसे टाइपिंग आती हो। कार्यक्रम का आयोजन राय कंप्यूटर के डायरेक्टर मनीष राय द्वारा किया गया और प्रतियोगिता वहां की मैनेजर रितु और स्टाफ के मेंबर्स द्वारा संपन्न कराई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झांसी के जाने-माने ब्लॉगर आशीष रैकवार , नेत्रिका राय और सृष्टि तिवारी उपस्थित रहे जिन्होंने कार्यक्रम का ब्लॉग बनाया । टाइपिंग प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा स्पीड लाने वाले प्रतियोगी को पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें पहले स्थान पर रही मुस्कान (90 WPM) को स्मार्टफोन दिया गया दूसरे स्थान पर रहे अमन यादव (75 WPM) को स्मार्ट वॉच दी गई और तीसरे स्थान पर रही गुनगुन (73 WPM) को ब्लूटूथ इयरफोन दिया गया ।
More Stories
नई दिल्ली06जुलाई25*इंग्लैंड-भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच, भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की
प्रतापगढ़*06जुलाई25*युवक ने लड़की बन युवक को फंसाया
हरिद्वार06जुलाई25*अभी कांवर यात्रा सही से शुरू भी नहीं हुई है। अभी कम संख्या में ही कांवड़िये देखे जा रहे हैं