झाँसी27अगस्त*फोरलाइन पर डेरा जमाए बैठे अन्ना मवेशी।
झांसी 27 अगस्त *। एक और प्रदेश सरकार द्वारा ढिंढोरा पीट जा रहा है की गांव। गांव में अन्ना पशुओं के लिए गौशालाएं संचालित की जा रही है वहीं धरातल पर कुछ और तस्वीर देखने को मिल रही है यह बात उत्तरप्रदेश के किसान कांग्रेस अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने कही उन्होंने कहा की झांसी से लेकर पहाड़ी बांध फोर लाइन पर एवं अतारन से लेकर देवरी घाट तक निकले झांसी खजुराहो, मिर्जापुर, फोरलाइन पर जगह जगह अन्ना जानवरों के झुंड के झुंड सड़को पर डेरा डालकर खड़े व बैठे रहते है जिससे वहां चालक व राहगीर अन्ना जानवरों की वजह से दुर्घटना के शिकार हो रहे है वहीं कुछ को जान भी गवानी पद रही है उन्होंने प्रदेश सरकार से गांव गांव में पशुओं की गड़ना कराकर गौशालाएं बनवाए जाने की मांग की है।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक।
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*