झाँसी24सितम्बर*बरसाती पानी से खराब हुई तिली एवं अन्य खरीफ की फसलें।
झांसी 24 सितंबर । खेतों में कई दिनों तक बरसाती पानी का भराव बने रहने से खरीफ की फसलें नष्ट हो जाने की लगातार शिकायतें क्षेत्र के किसानों द्वारा फसलीय बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर दर्ज कराने के बाद भी शनिवार तक खरीफ फसलों का सर्वे के लिए कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी मौके पर नही पहुंच रहे है। जिससे मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के किसानों ने जिलाधिकारी से फसलीय बीमा कंपनी से सर्वे कराए जाने के लिए आदेशित किए जाने की मांग की। क्षेत्र के किसान का कहना है कि उर्द, मूंग, मूंगफली, तिली आदि खरीफ की फसलें खेतों में वारिस का पानी का जलभराव लगातार बने रहने से दलहनी, तिलहनी फसलें काली पड़कर खराब हो गई है। वही ग्राम कदौरा के किसान घनश्यामदास पाल, खिलारा के द्वारका प्रसाद द्विवेदी, पुरवा के हनुमत सिंह सोलंकी, घाटकोटरा के शत्रुघ्न सिंह राजावत आदि किसानों का कहना है कि खेतों में पककर कटने के लिए तैयार खरीफ फसलें बरसाती एवं नदी के पानी के फैलाव के चलते डूबी रहने से पूर्णता नष्ट हो गई है। जिससे एक बार फिर से किसानों के हाथों से फसलें निकल जाने से किसानों की आर्थिक स्थिति और अधिक ख़राब हो गई है। इसी प्रकार खिलारा, भण्डरा, बसरिया, धायपुरा, नयागांव, बरुआमाफ, देवरीघाट, पुरवा, हरपुरा, पंचमपुरा, पठा, ढकरवारा, परसारा, भदरवारा, बड़ागांव, भानपुरा, खकौरा, बिरगुआं, कुअरपुरा, मथूपुरा, कदौरा आदि ग्रामों के किसानों ने बताया कि बरसाती पानी से जलभराव लगातार खेतों में बना रहने से खरीफ की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों ने मऊरानीपुर तहसील प्रशासन, राजस्व, कृषि विभाग के साथ संबंधित फसलीय बीमा कंपनी से नष्ट खरीफ फसलों का प्लाट 2 प्लाट आंकलन कराकर क्षतिपूर्ति तथा फसलीय क्लेम दिलाए जाने की मांग की है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
पूर्णिया बिहार 15 अक्टूबर 25* राजद में शामिल होने के बाद संतोष कुशवाहा का प्रेस कॉन्फ्रेंस
नई दिल्ली15अक्टूबर25*सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली पर दिल्ली एनसीआर में ग्रीन क्रैकर के इस्तेमाल की इजाजत दी
लखनऊ15अक्टूबर25*बिहार विधानसभा चुनाव में आगजर्वर बने UP के IAS अफ़सर*