May 4, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी23अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मऊरानीपुर की कुछ अहम खबरें।

झाँसी23अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मऊरानीपुर की कुछ अहम खबरें।

झाँसी23अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मऊरानीपुर की कुछ अहम खबरें।

भदरवारा गांव में ताड़का वध के दौरान पहुंची समाजसेवी पूनम शर्मा।

भदरवारा। ताड़का का वध अद्भुत एवं अकल्पनीय हजारों भीड़ के बीच किया गया विशाल पुतले का दहन। इस दौरान समाज सेविका पूनम अनुराग शर्मा तथा अन्य भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी महिला पदाधिकारियों ने भी आयोजित कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए मौके पर पहुंची। ग्राम पंचायत भदरवारा स्थित मावली माता मंदिर मेला कमेटी द्वारा मंगलवार को विशाल रुप में ताड़का का वध हाथी से किया गया। जिसका आंनद लेने के लिए हजारों की संख्या में क्षेत्रवासियों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। जिससे भीड़ को काबू करने लिए मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। मावली माता मंदिर मेला कमेटी द्वारा आयोजित ताड़का वध के कार्यक्रम को देखने के लिए दूर दराज से हजारों की भीड़ रही जिसमें पुरुषों, महिलाओं तथा बच्चों की संख्या सर्वाधिक रही। ताड़का वध को लेकर ग्राम के बुजुर्गों ने बताया कि चैत्र मास की नौवीं तिथि से लेकर चौदस, पूर्णमासी तिथि तक विगत कई दशकों से चैत्र मास की नवरात्रि से विशाल मेले का आयोजन होता चला आ रहा है। जिसमें रात्रि में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव के मेले का मुख्य आकर्षण दिन में ताड़का का वध रहा। जिसमें हाथी से ताड़का के विशाल पुतले को पहले बार बार रौदा गया फिर शाम ढलते ही ताड़का के पुतले में आग लगाकर दहन कर दिया गया। जिसे मंदिर के पुजारी ने असत्य पर सत्य की जीत बताया। मंदिर प्रांगण में रात्रि में रामलीला का मंचन जारी बना हुआ है। इस दौरान समाज सेविका पूनम शर्मा, पिंका शर्मा, संजीव द्विवेदी, संजू पाठक, नरेंद्र चतुर्वेदी, मनोज अहिरवार, प्रीती द्विवेदी, प्रवेश शर्मा, मोहनी शर्मा, भद्रकाली मां के पुजारी अजय तिवारी, विजय तिवारी, सुरेन्द्र सिंह बुंदेला,सुरेश कुशवाहा, दिग्विजय मुखिया मुन्नीलाल श्रीवास, दीनदयाल पटेल, अनुज श्रोत्रिय, सुरेन्द्र कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

नोट। प्राचीन मंदिर परिसर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम

विभिन्न ग्रामों में हनुमनलाल जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम व हषोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें अनेक जगहों पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्राम खिलारा, भण्डरा, धायपुरा, नयागांव, देवरीघाट, पुरवा , कदौरा,पठा, ढ़करवारा, भानपुरा बिरगुआं, खकौरा, कुअरपुरा बुखारा, बड़ागांव, सितौरा, खरकामाफ सहित अनेक प्राचीन हनुमनलाल मंदिरों संगीतमय सुंदरकाण्ड का सामुहिक पाठ किया गया। तथा रात्रि में भजन संध्या का धार्मिक आयोजन किया गया। जिसमें रामू सोनकिया, शिवकुमार राज, चंदन ओमरे, रिचा देवी आदि ने भजन संध्या के दौरान मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां दी जिससे दर्शक मग्न मुग्ध होकर नाचने को मजबूर हो गए। इस दौरान नमन मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, गोपाल द्विवेदी, मयंक द्विवेदी, आयुष्मान द्विवेदी, लखन पटेल, मनोज पटेल, आंनद पाल, सत्यनारायण महाराज, अमित मुखैरिया, शशि पटेल, जितेन्द्र श्रीवास, शिवम् श्रीवास, मुकेश विश्वकर्मा, लल्लूराम सैन, भूपत पटेल, लक्ष्मी प्रसाद राय, मौनू पटेल, राहुल पटेल, सुमित राय, चंद्रभान पटेल, दीपक पटेल, आदित्य पटेल, सोनू पटेल, बाबूजी पटेल मुकुंदीलाल आदि मौजूद रहे।

नोट। फोरलेन पर अनियंत्रित हुआ़ टाला

खिलारा। मंगलवार की सुबह बिजौली से हरपालपुर सीमेंट के खंभों को लादकर जा रहा एक टाला झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग के ग्राम बसरिया फोरलेन पर अनियंत्रित होते हुए लगीं रैलिंग को तोड़कर दुघर्टना ग्रस्त हो गया जिसमें सवार चालक परिचालक घायल हो गए। जिनके राहगीरों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर भेजा गया।

About The Author

Taza Khabar