July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी23अगस्त*रानीपुर झांसी तमाम मतभेद के बाद मेला जलविहार की रूपरेखा तय हुई

झाँसी23अगस्त*रानीपुर झांसी तमाम मतभेद के बाद मेला जलविहार की रूपरेखा तय हुई

झाँसी23अगस्त*रानीपुर झांसी तमाम मतभेद के बाद मेला जलविहार की रूपरेखा तय हुई

जनता में खुशी की लहर विगत 3 वर्षों से कैराना के कारण जलविहार मेला नहीं लगाया गया इस बार भी मऊरानीपुर कटेरा में मेले की शुरुआत हो चुकी थी परंतु रानीपुर जल विहार महोत्सव का मामला कुछ अधर में लटका हुआ था इसी वजह से अभी तक मिलेगी घोषणा नहीं की गई थी आज तमाम मतभेदों के बाद नगर पंचायत के प्रतिनिधि गणों द्वारा मेले की घोषणा कराई गई मेला 7 तारीख से 13 तारीख तक संपन्न होगा इसी दौरान मेले में कई आयोजनों का दौर चलता रहेगा परंपरागत तौर पर जो कार्यक्रम पहले होते थे उनमें बदलाव करके महोत्सव नाम दिया जाएगा क्योंकि मेला 1 माह पहले से रूपरेखा तय हो जाती है परंतु 1 सप्ताह का समय होने के कारण मेला में व्यवस्थाओं की रूपरेखा में कुछ विलंब हो चुका है इस वजह से मेला की रूपरेखा के लिए तैयार हो तैयारी में जोड़ देना अति आवश्यक हो गया है नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी श्रीकांत पटेल ने बताया की मेला जलविहार महोत्सव दिनांक 7 सितंबर से 13 सितंबर तक चलेगा इसमें कुछ संस्कृत कार्यक्रम होंगे और कुछ धार्मिक कार्यक्रम होंगे फिलहाल मेले की शुरुआत घोषणा होने से जनता में हर्ष की लहर है क्योंकि विगत कई दिनों से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार महोत्सव रानीपुर का नहीं होगा जिससे लोगों में निराशा थी लेकिन जनप्रतिनिधि और नगर पंचायत की कमेटी के अथक प्रयास के कारण यह परंपरा कायम रहे और मेला की होने की घोषणा की गई जिससे जनता में हर्ष दौड़ गया है

न्यूज़ के0 के0 गुप्ता के द्वारा

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.