July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी21सितम्बर*भाकियू ने किसानों से संबंधित समस्याओं के संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

झाँसी21सितम्बर*भाकियू ने किसानों से संबंधित समस्याओं के संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

झाँसी21सितम्बर*भाकियू ने किसानों से संबंधित समस्याओं के संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

भारतीय किसान यूनियन के जिला एवं तहसील ईकाई के पदाधिकारियों ने किसानों से संबंधित समस्याओं के संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

झांसी 20 सितंबर *। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष कमलेश लंबादार, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अखिलेश लिटौरिया, मऊरानीपुर तहसील अध्यक्ष राजाराम राजपूत पठा ने जिलाधिकारी के नाम उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर को दिए ज्ञापन में किसानों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान किए जाने कि मांग करते हुए कहा की पहले अल्पवर्ष फिर अतिवृष्टि के कारण बर्बाद हुई उर्द, मूंग, तिल, मूंगफली आदि खरीफ फसलों का तत्काल सर्वे कराकर फसल क्षतिपूर्ति के रूप में मुआवजा एवं फसलीय धनराशि दिलाई जाए जिससे किसान अगली रबी फसल की तैयारी कर सकें। वही वर्षा एवं गलन सीलन के चलते मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामों में निवासरत गरीब मजदूर किसानों के गिरे खपरैल मकानों का तत्काल सर्वे करके अनुदान राशि एवं आवास मुहैया कराया जाए जिससे वह अपने बच्चों का पालन पोषण कर सकें। साथ ही छुट्टा अन्ना जानवरों से परेशान किसानों की मूल समस्या है कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में गौशाला नही बनी होने से अन्ना मवेशी फसलों को रौदकर निवाला बना रहे है। जिससे परेशान किसानों ने खिलारा ,भदरवारा, बुखारा, सितौरा, मथूपुरा, पठा, कदौरा, भानपुरा, बिरगुआं, नयागांव, धायपुरा, बरुआमाफ, देवरीघाट, पुरवा, रुपाधमाना, धमापायक आदि ग्राम पंचायतों में शीघ्र गौशाला का निर्माण कराया जाए। साथ ही ग्राम पंचायत चुरारा एवं नयागांव में विचरण करने वाले सुअरों से किसान एवं ग्रामीणजन परेशान है जिससे शासन प्रशासन तत्काल सुअरों पर अंकुश लगाए। दिए गए ज्ञापन में अन्नू उपाध्याय, भरतलाल, जगत पाल, मातादीन, लक्ष्मोप्रसाद, हरिशंकर निषाद, शिवलाल, रामहेत, सीताराम, संतराम, जमुना, गौरीशंकर, ठाकुरदास, हरिराम, जयराम, रणविजय, आनंद, दीपक, राजकुमार, संदीप, परमानंद, मनोज, पुष्पेंद्र, वीरेंद्र, विजय सिंह, पवन, भगवती, रति, धनकुंवर, मक्खन, फूला, सोना, सरोज, सावित्री के हस्ताक्षर है।

संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक मऊरानीपुर झांसी।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.