October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी21सितम्बर*दुर्गा पूजा शांति व सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने के लिये शांति समिति की बैठक समपन्न।

झाँसी21सितम्बर*दुर्गा पूजा शांति व सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने के लिये शांति समिति की बैठक समपन्न।

झाँसी21सितम्बर*दुर्गा पूजा शांति व सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने के लिये शांति समिति की बैठक समपन्न।

झांसी 21 सितंबर। बबीना थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बबीना थानाध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डे ने क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिकों और मूर्ति कमेटी के सदस्यों को क्षेंत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये अपील की। दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के संकल्प के साथ बुधवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुये थाना अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि नव दुर्गा महोत्सव नगर में बडे़ ही शंति व सौहार्द पूर्व वातावरण के साथ मनाये। दुर्गा पूजा में श्रद्वालुओं की सुविधा का भी विशेष ख्याल रखा तथा सभी मूर्ती कमेटीयों से अध्यक्ष सहित थाने में पॉच लोगों के नाम देने की बात कहते हुए कहा गया कि सभी लोग प्रशासन के सम्पर्क में रहेंगे फीस कमेटी में लोगों से आग्रह किया कि पूजा में किसी भी तरह का खलल ना हो श्रद्वालुओं को किसी तरह की असुविधा ना हो सके। बैठक में मौजूद भारत सिंह यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य द्वारा बताया गया की दशहरा महोत्सव की बरात शाम 5 बजे त्रिलोकी नाथ मन्दिर से मैन रोड से होते हये न्यू दशहरा ग्राउण्ड पहुचेगी जहां पर दशहरा उत्सव मनाया जायेगा। इस मौके पर अतरिक्त प्रभारी निरीक्ष नरेन्द्र कुमार, भेल चौकी इंचार्ज अनुपम्प मिश्रा, एसआई अनुज यादव, एसआई अजय सिंह, कॉंस्टेवल राजकुमार, धीरज यादव, बृजमोहन अग्रवाल, सुनिल प्रधान प्रतिनिधि हीरपुर, आकाश साहू, दीपक यादव, हरीकृष्णा, मथुरादास कुशवाहा, ध्रमेन्द्र, शिवम किरार, वासु गिल, नीरज सेन, अनमोल साहू, टींकल वर्मा, आदि मौजूद रहे।

संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक मऊरानीपुर झांसी।