October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी21नवम्बर*ग्रामों की नहीं हो रही साफ सफाई।

झाँसी21नवम्बर*ग्रामों की नहीं हो रही साफ सफाई।

झाँसी21नवम्बर*ग्रामों की नहीं हो रही साफ सफाई।

झांसी 21 नवंबर *। प्रदेश सरकार द्वारा गांव गांव में सफाई कर्मचारीयों की तैनाती की गई है। फिर भी गांवों में ठीक तरह से साफ सफाई नही हो रही है। वही क्षेत्र के अनेक ग्राम पंचायतें में सफाई कर्मचारीयों की तैनाती नही होने से गांवों में बेहद गंदगी फैली पडी हुई है। मऊरानीपुर विकास खंड के तहत आने वाले ग्राम पंचायत खकौरा, कुअरपुरा, परसारा आदि में सफाई कर्मी तैनात नही होने से परिषदीय विद्यालय, उप स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन तथा गांव की गलियां एवं नालियां गंदगी से भरी पड़ी हुई है। जिसमें से ग्रामीणों को मजबूरन कीचड़ युक्त रास्ते से निकलना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मियों को गांव में तैनात करने की मांग अनेकों बार की गई फिर भी संबंधित विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों के लिए सफाई कर्मी तैनात नही किए जाने से खकौरा में सफाई व्यवस्था चौपट पडी़ हुई है
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।