झाँसी21दिसम्बर2022*सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने पर जैन समुदाय सड़कों पर उतरा, प्रतिष्ठान बंद कर धरना प्रदर्शन किया
श्री सम्मेद शिखर जैन समुदाय की आस्था का केंद्र है-प्रदीप जैन
उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
रानीपुर- जैनियों का पवित्र व धार्मिक तीर्थ क्षेत्र श्री सम्मेद शिखर को झारखंड सरकार व केंद्र सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्र घोषित करने पर जैन समुदाय सड़कों पर उतरा तथा नारेबाजी करते हुए पुलिस चौकी के पास धरना प्रदर्शन किया। जैन समाज के लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। गौरतलब है कि श्री सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने पर देशव्यापी जैन समाज के द्वारा आज आंदोलन किया जा रहा है। इस संबंध में नगर के जैन समाज के लोग बड़ा जैन मंदिर के पास एकत्रित हुए तथा जुलूस के रूप में पैदल मार्च करते हुये बाजार, बस स्टैंड आदि जगह से गुजरे। जुलूस में जैन समाज के महिला पुरुष बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिसमें युवा पताका, तथा बच्चे नारे लिखी तख्तियां लिए हुए चल रहे थे। जिसमें झारखंड सरकार विरोधी नारे लिखे थे। वापस जुलूस पुलिस चौकी पहुंचा तथा वहां लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। जैन समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों तथा राजनीतिक लोगों ने भी धरना प्रदर्शन का समर्थन किया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि यह जैन समुदाय की आस्था का केंद्र है। श्री सम्मेद शिखर में बीस तीर्थंकर मोक्ष को प्राप्त हुये है। यह जैनियों का तीर्थ स्थल है। श्री सम्मेद शिखर को झारखंड सरकार पर्यटन स्थल बनाना चाहती है जिसमें केंद्र सरकार की सहमति है। जैन समुदाय इसे पर्यटन स्थल बर्दाश्त नहीं करेगी। श्री सम्मेद शिखर का एक एक कण पवित्र है। अगर झारखंड व केंद्र सरकार ने इस विधेयक को निरस्त नहीं किया तो जैन समाज उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। सभा को सुधीर जैन, ऋषभ जैन, आलोक जैन, रजनीश जैन, भगवानदास कोरी जिला अध्यक्ष कांग्रेस, ओम प्रकाश गुप्ता भैया जी, विजय कंचन शालिगराम आर्य, आदि ने संबोधित किया। सूचना पाकर मऊरानीपुर के उप जिलाधिकारी मृत्युंजय मिश्रा धरना स्थल पर पहुंचे। जैन समाज के लोगों ने सैकड़ों लोगों से हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सूर्यकांत जैन, देवेंद्र सिंघई, राजीव जैन, राजदीप जैन, सुरेश बङकुल, अरविंद, हेमंत मजनया, सुनील जैन, सिद्धेश पंडित, शैलेंद्र नायक, राकेश वैशाखिया, रजनीश, लखन बाजा, मनोज बाजा, डॉक्टर अरुण जैन, प्रवीण जैन, गोलू, अरुण जैन, कल्लू गजेंद्र लिधौरिया, शशिकांत चुरारया, करुण जैन के अलावा महिला मंडल मैं मनीषा नायक, प्रियंका जैन, शर्मिला नायक, ज्योति जैन, निहारिका आदि उपस्थित रहे। संचालन आलोक जैन ने किया।
रिपोर्ट केके गुप्ता द्वारा
More Stories
रोहतास14जुलाई25*डेहरी शहर में सैमसंग स्मार्ट कैफे शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया*
मथुरा 14 जुलाई 25 *श्रावण मास में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारियों संग गोष्ठी *
गुरुग्राम14जुलाई25* बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बची जान..!*