सुरेंद्र द्विवेदी खिलारा:
झाँसी21जुलाई*नीम के पेड़ से टकराते हाईवोल्टेज के तार दरवाजे से हटवाने की मांग
भण्डार। ग्राम पंचायत देवरीघाट में मकान के दरवाजे के सामने से निकली ग्यारह हजार हाई वोल्टेज की विधुत लाइन को हटाने की मांग जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर की। मऊरानीपुर बिजली विभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देवरीघाट निवासी पुष्पराज सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह राना जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि घर के दरवाजे के सामने दो नीम के पेड़ लगे हुए है। जिससे पेडों के बीचोबीच से 11 हजार की हाईटेंशन लाइन संबंधित विभाग ने निकालकर पेड की डाल कर इन्सुलेटर लगा दिया गया है जिसकी वजह से पेड़ में करेंट आ जाता है तथा हवा चलने व बारिश होने पर चिंगारी निकलती है। यहां पर रिहायशी मकानों में ग्रामीणजन निवास करते है। तथा इन्हीं पेड़ों के नीचे मवेशी बंधे रहते है और वाहन रखे रहते है। जिसकी वजह से अप्रिय दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है। शिकायतकर्ता ने बताया कि विगत एक वर्ष से लगातार कई बार मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी शिकायतें दर्ज कराई गई। लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा गलत आख्या लगाकर निस्तारण दिखा दिया जाता है जबकि समस्या का समाधान आज तक नहीं हुआ है।
।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग