सुरेंद्र द्विवेदी खिलारा: नोट।
झाँसी21जुलाई*कावड़यात्रा के चलते सुरक्षा की दृष्टि से डीएम, एसपी ने किया पहाड़ी बांध का निरीक्षण
भण्डरा। सावन मास में निकलने वाली काँवड़ यात्रा को लेकर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ग्राम देवरीघाट के धसान नदी का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। गुरुवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने ग्राम देवरीघाट स्थित पहाड़ी बांध से जल लेने वाले कावड़ियों को धसान नदी घाट पर साफ-सफाई व पर्याप्त रोशनी के साथ सुरक्षा उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को देते उन्होंने कहा कि अधिकारी संवेदनशील होकर अपने-अपने दायित्व का सही तरीके से निर्वहन करें। यात्रा के रूट वाले मार्ग को दुरुस्त कर गड्ढा मुक्त और साफ- सुथरा करने, कावड़ यात्रा के रूटों पर लगे बिजली के खंभों तथा लटके जर्जर तारों को तत्काल दुरुस्त कराने को कहा गया। साथ ही नदी के पानी में फैली गन्दगी की साफ सफाई कराने के लिए सिंचाई विभाग, खण्ड विकास अधिकारी व प्रधान को निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति कावड़ यात्रा के समय चोटिल हो जाता है तो उसे शीघ्र अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि जल लेने आने वाले श्रद्धालुओं को धसान नदी के घाट पर साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था तथा पर्याप्त जल आदि व्यवस्थाओं को जल्द ही सुनिश्चित कर लें। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी ने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिंचाई निर्माण खंड के अधीशासी अभियंता आर एन सिंह ने कहा कि कावड़ यात्रा के चलते पेयजल की व्यवस्था एवं सामान रखने के लिए कंट्रोल रूम खोल दिया जाएगा तथा स्नान करने के लिए स्वच्छ पानी एवं परिसर में साफ सफाई व्यवस्था की जा रही है। शेष तीनों सोमवार को बांध में पानी की व्यवस्था के लिए मध्यप्रदेश शासन से बात की जाएगी। इससे पहले जिलाधिकारी ने रौनी पहाड़ स्थित केदारेश्वर मंदिर पर जाकर कावड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा के इंतजाम जाने बारे में जानकारी ली। दौरान उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर मृत्युंजय मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण चौरसिया, खण्ड विकास अधिकारी गणेश कुमार, कोतवाली प्रभारी लोकेन्द्र सिंह, देवरीघाट चौकी प्रभारी संदीप कुमार, प्रभारी एडीओ पंचायत रमेश कुशवाहा, लेखपाल रामपाल राही, सचिव धर्मेन्द्र कुमार, जाफर खां, प्रधान बलराम अहिरवार, महेन्द्र सिंह सोलंकी पूर्व प्रधान, धमेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह राना, अरविन्द कुमार, शराफत अली, रतिराम, हरिश्चंद्र, दीनदयाल, सुरेश श्रीवास, सीताराम, सुरेंद्र कुमार मौजूद रहे।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग