झाँसी21अप्रैल24* धसान नदी में शव खोजती देवरी पुलिस
खिलारा। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देवरीघाट के पास से निकली धसान नदी में जहां पूर्व में नाव लगती थी। वहां पर रविवार की दोपहर में एक अज्ञात 38 वर्षीय युवक का शव नदी के पानी में उतराता मिलने की सूचना पर मऊरानीपुर कोतवाल, देवरी पुलिस चौकी प्रभारी तथा पुलिस उपाधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए गोताखोरों तथा किस्ती के सहारे शव को बाहर निकलवाया गया। जिसमें आस पास के ग्रामीणों के साथ साथ उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे पडौसी राज्य मध्य प्रदेश के हरपालपुर, अलिपुरा थाना पुलिस को सूचना देकर अवगत कराया। जिसमें बताया गया है की मृतक की उम्र लगभग 38 से 40 वर्ष है तथा उसकी मौत तीन दिन पूर्व हुई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया है।
इस संबंध में देवरी पुलिस चौकी प्रभारी राहुल सिंह, एस आई सतेन्द्र सिंह कांस्टेबल राजकुमार सिंह, विकास सिंह आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि दिनांक 21 अप्रैल रविवार को धसान नदी के पुराना नावघाट में नदी के बीचों में एक अज्ञात पुरुष का शव मिला है जिसकी मौत करीब 3 से 4 दिन पूर्व होना प्रतीत हो रही है। नदी के पानी में शव लगातार पड़ा रहने वह फूल गया है जिसमें कोई जाहिरा चोट परिलक्षित नही हो रही है। शव के शिनाख्त का काफी प्रयास किया गया। मध्य प्रदेश की सीमावर्ती थाना पुलिस को बुलाकर उसकी पहचान कराये जाने के साथ ही फोटोग्राफ भी दिया गया है किंतु शव की पहचान नहीं हो सकी है। जिससे पंचायतनामा की कार्यवाही करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।