झाँसी20मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मऊरानीपुर की खास खास खबरें
मऊरानीपुर । देवरी पुलिस चौकी प्रभारी राहुल सिंह, एस आई सत्यपाल सिंह संयुक्त रुप से बताया कि संपन्न होने जा रहे सामान्य लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए ग्राम घाटकोटरा, पहाड़ी बंधा, खकौरा में बैरियर लगाकर यहां से निकलने वाले राहगीरों पर नजर रखी जा रही है। वही संबंधित चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में से प्रत्येक गांव से दस दस लोगों को पाबंद करने के लिए सूचीबद्ध किया जा चुका है। इस दौरान राजकुमार सिंह, विकास सिंह आदि पुलिस कांस्टेबल साथ रहे है।
मऊरानीपुर । लोकसभा चुनाव के चलते झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग की बार्डर सीमा पर से निकलने वाले वाहनों की संघन जांच व चैकिंग पुलिस द्वारा की जा रही है।
मऊरानीपुर । एक कर्तव्य निष्ठ, निष्ठावान, लगनशील, ईमानदार क्षेत्र, राज्य के विकास में योगदान करने के लिए हमें अपने मत का उपयोग जरुर करना चाहिए। यह बात संतोष गंगेले कर्मयोगी ने ग्राम खिलारा में मतदाओं को पत्रक बांटते हुए मतदान यज्ञ में मत रुपी आहूति देने के प्रति जागरूक करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बोट के बाद 5 वर्षो तक पश्चाताप नही करना पड़े। इसीलिए आप सभी मतदाताओं को सोच समझकर के साथ अधिक से अधिक मतदान अवश्य करें तथा दूसरों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें। इस दौरान प्रधानाध्यापक महेंद्र दीक्षित, ज्योति तिवारी, शिक्षा प्रबंध समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र द्विवेदी, राजकिशोर सिंह, प्रीती नगाइच, ध्रुव रावत, रामगोविन्द दुबे, सविता देवी, सर्वेश मिश्रा मौजूद रहे।
मऊरानीपुर । आसपास के ग्रामीण अंचलों के साथ खिलारा, परसारा, अटारन, नयागांव, बरुआमाफ, धायपुरा, देवरीघाट, पुरवा, कदौरा, भानपुरा, बिरगुआं कुअरपुरा आदि ग्रामों में आवारा जानवरों के लिए आस्थाई गौ आशय केन्द्र नही बने होने से विचरण करने वाले अन्ना पशु अनावृष्टि, ओलावृष्टि से बचीं खुचीं चना, लाही, गेहूं,जौ आदि रबी की फसलों को चट करने में लगे हुए है। इस संबंध में सहायक खंड विकास अधिकारी का कहना है कि जिन ग्रामों में गौशालाएं संचालित हो रही है वहां पर आवारा पशुओं को रखने का प्रबंध कराया जा रहा है। बाकी ग्रामों के पशुपालकों द्वारा जानवरों को जान बूझकर छोड़े हुए है। जो किसानों की हरी-हरी फसलों को रोदते हुए नष्ट कर देते है।

More Stories
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।
New Delhi 16/11/25*NEWS HEADLINES❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️
लखनऊ 16/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….